मतगणना को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने वरिष्ठ प्रवक्ताओं को सौंपी मीडिया समन्वय की जिम्मेदारी
उत्तराखंड में दस मार्च को विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाली मतगणना को लेकर कांग्रेस के देहरादून स्थित प्रदेश मुख्यालय में मीडिया सैंटर की स्थापना कर दी गई। साथ ही वरिष्ठ प्रवक्ताओं को मीडिया से समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन में प्रातः आठ बजे से प्रदेश महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, गढवाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूडी, प्रदेश प्रवक्ता लखपत बुटोला, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सूरत सिंह नेगी, प्रदेश प्रवक्ता सुजाता पॉल कांग्रेस मीडिया पैनल के रूप में मीडिया से रू-ब-रू होने के लिए उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश प्रवक्ता दीप बोहरा महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज स्थित मतगणना स्थल मीडिया सैंटर तथा प्रदेश कांग्रेस मीडिया पैनल से समन्वय कर प्रभार संभालेंगे।