अशोक आनन का गीत- नई शुरुआत करें
नई शुरुआत करें
आओ!
कोई नई शुरुआत करें।
पुराना भुलाकर
नया याद करें।
खंडहर जीवन को
आबाद करें।
आओ!
नई सुबह की हम बात करें।
पतझड़ में भी
हम बहारें ला दें।
ठूंठों को हम
हरा – भरा बना दें।
आओ !
पीत पात, हरित पात करें।
इंसानियत से
पथ शोभित करें।
मानव – मूल्यों से
दिल मोहित करें।
आओ!
हम जागृत जज़्बात करें।
आंख में आंसू
न मन में पीर हो।
राजा हों सब
न कोई फ़क़ीर हो।
आओ !
उत्सव में रंग बात करें।
कवि का परिचय
अशोक ‘आनन’, जूना बाज़ार, मक्सी जिला शाजापुर मध्य प्रदेश।
Email : ashokananmaksi@gmail.com
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।