Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 13, 2024

चुनाव निकट तो धड़ाधड़ स्वीकृत हो रहे हैं निर्माण कार्य, सीएम तीरथ ने दी इन कार्यों की स्वीकृति, टीकाकरण में भी दे दो ध्यान

अगले साल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सरकार भी एक्शन में है। उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत जहां विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए धनराशि को स्वीकृति प्रदान कर रहे हैं, वहीं वे लोकार्पण और शिलान्यास के लिए भी समय निकाल रहे हैं।

अगले साल विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सरकार भी एक्शन में है। उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत जहां विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए धनराशि को स्वीकृति प्रदान कर रहे हैं, वहीं वे लोकार्पण और शिलान्यास के लिए भी समय निकाल रहे हैं। हालांकि अभी भी 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान शिथिल है। निजी चिकित्सालयों को छोड़कर सरकारी केंद्र में लोगों को स्लॉट नहीं मिल रहे हैं। देहरादून में तो मैक्स अस्पताल में 1800 तक स्लॉट आज 12 जून की सुबह तक दर्शाया जा रहा था। ऐसे में उन्हें इसे भी ध्यान में रखना होगा। क्योंकि अगले साल होने वाले चुनाव में कोरोनाकाल की व्यवस्थाएं भी मुद्दा बन सकती हैं। हर बार के चुनाव की तरह वर्ष 2022 में सड़क तो मुद्दा हो सकता है, लेकिन स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे भी खूब उछलेंगे।
विभिन्न निर्माण कार्यो के लिये स्वीकृत की गई धनराशि
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नगर पंचायत लोहाघाट के अन्तर्गत मोटर स्टेशन से रोडवेज बस स्टेशन तक मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत सौर्न्दयीकरण कार्य के लिए 28 लाख, जनपद अल्मोड़ा के मानिला क्षेत्र में स्व हीरा सिंह राणा की स्मृति मे संग्रहालय की स्थापना को 55.21 लाख, देहरादून नेहरू कालोनी में फव्वारा चौक से 6न0 पुलिया तक नाली निर्माण इंटर लाकिंग टाइल्स पेवमेंट तथा वार्ड सं0 31 में क्षतिग्रस्त मार्ग के निर्माण के लिए 1.33 करोड़ विकासनगर में तेलपुर डांडी से इण्टर लाकिंग टाइल्स मार्ग निर्माण को 1.38 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
विभिन्न सड़को के निर्माण के लिये दी वित्तीय स्वीकृति
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व में मुख्यमंत्री की ओर से की गई सड़क निर्माण से सम्बन्धित घोषणाओं के लिये प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत विधानसभा क्षेत्र पुरोला के डामटा कण्डारी मोटर मार्ग के ग्राम ढूईक से तिनतुनियाथात तक नये मोटर मार्ग निर्माण को 21.32 लाख, विकासखण्ड जयहरीखाल के मोलखण्डी अकरी एवं मोलखण्डी सकरी के नये मोटरमार्ग निर्माण को 56.33 लाख, विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी के ख्यासी से डाण्डा तक नये मोटर मार्ग के लिये 78.20 लाख, नरेन्द्रनगर में मुन्नाखाल-किरौंड-बौंठ नये मोटर मार्ग निर्माण को 40.49 लाख, रामनगर में मालधनचौड़ न0 2 में सड़क निर्माण हेतु 80.15 लाख रुपये स्वीकृत किए।
विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के मेहूंवाला में तेलपुर चौक से हरभजवाला तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 2.65 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाला के ग्वीलाणी-ताडकेश्वर मोटर मार्ग निर्माण को 35.72 लाख, अल्मोड़ा में वन विभाग रेस्ट हाउस दलमोटी से हलमाटी तथा विकासखण्ड द्वाराहाट के कालिका दलमोटी मोटर मार्ग सुधारीकरण एवं डामरीकरण को 2.94 करोड़, सहसपुर में केरन फैक्ट्री के पास नाले पर पुल निर्माण को 17.85 लाख, खटीमा के अमाउ खेतलसण्डा खाम में 4 किमी आन्तरिक मार्ग में टाईल्स लगाने के लिए 1.96 लाख, रामनगर में गांधीनगर मार्ग से ढ़ेला बैराज व शमशान घाट तक मार्ग निर्माण के लिए 94.23 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
लैंटेना हटाकर स्थानीय प्रजाति के घास तथा फलदार पौधों का हो रोपण
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वन विभाग को निर्देश दिए कि लैंटेना, कुरी जैसी प्रजाति को वन क्षेत्र से हटाते हुए स्थानीय प्रजाति के घास, बांस तथा फलदार पौधों का मिशन मोड़ में रोपण कर जंगलों की गुणवत्ता बढ़ाई जाए तथा वन्यजीवों की आवश्यकतानुसार वासस्थल विकसित किये जाये। प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) उत्तराखंड राजीव भरतरी ने इस संबंध में सभी डीएफओ को निर्देश पत्र जारी किया गया है।

प्रमुख वन संरक्षक ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लैंटेना, कुरी के वन क्षेत्रों के हज़ारों एकड़ क्षेत्रफल में फैलाव से स्थानीय घास प्रजातियाँ प्रभावित हुई हैं। इन क्षेत्रों से लैंटेना, कुरी प्रजाति हटाने संबंधित कार्य योजना तैयार कर घास नर्सरी बनाई जाए। इसके लिए कैंम्पा परियोजना से 38 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।
प्रमुख वन संरक्षक ने कहा कि इन क्षेत्रों से लैंटेना प्रजाति को हटाकर उसकी जगह स्थानीय घास प्रजाति का रोपण किये जाने से लगभग 5000 हजार लोगों को रोज़गार प्रदान होने के साथ-साथ जंगल की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग को स्वीकृति
वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 63 वी बैठक में उत्तराखंड के लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग को स्वीकृति प्रदान की गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस वन मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा तथा एलिवेटेड एनिमल पैसेज के निर्माण से वन्यजीव विचरण सुगम होगा।
इस बैठक में उत्तराखंड सरकार के वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने वर्चुअल प्रतिभाग कर बोर्ड को अवगत कराया की लालढांग- चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग 1980 के पूर्व से निर्मित है, जिसका वर्तमान में सुदृढ़ीकरण करने की आवश्यकता है व चमारिया स्रोत व सिगड्डी स्रोत के बीच बनने वाले एलिवेटेड एनिमल पैसेज की लम्बाई 470 मीटर तथा उंचाई 6 मीटर रखी जाए। उन्होंने यह भी बताया कि हरिद्वार से देहरादून के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूर्व में निर्मित एलिवेटेड एनिमल पैसेज की उंचाई भी 6 मीटर है । बोर्ड द्वारा इस वन मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page