माथे पर हल्दी का टीका लगाते ही हो जाएगा लाल, ऐसे करें प्रयोग
हम किसी के माथे पर हल्दी का पीला टीका लगाएं और लगाते ही यह लाल रंग में बदल जाए। इसे तो आप कमाल ही कहेंगे। इस प्रयोग में सिर्फ विज्ञान का सच छिपा है। ऐसा करके हम दूसरों को भी यह विधि सिखा सकते हैं। आइए हम आपको ऐसा चमत्कार करने की विधि बताते हैं।
आवश्यक सामग्री व विधि
इसके लिए हमें चूने का पानी और पिसी हुई हल्दी की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले हम चूने का घोल बनाकर एक गिलास में रख लेते हैं। फिर दाहिने हाथ के अंगूठे को उस पानी में गीला करने के बहाने डूबोते हैं। फिर उसी हाथ से हल्दी लेकर किसी दूसरे व्यक्ति के माथे पर तिलक लगाते हैं। हमारे हाथ से हल्दी गीली होने के बाद जब हम किसी के तिलक लगाते हैं तो तिलक का रंग बदलकर सिंदूरी हो जाता है।
ये है वैज्ञानिक तथ्य
चूने का पानी और हल्दी मिलकर लाल रंग का पदार्थ बनाते हैं। इसी कारण तिलक का रंग लाल हो जाता है। देखने वाला समझ बैठता है कि हल्दी को सिंदूर में बदल दिया। कारण यह है कि चूने का पानी क्षार होता है। हल्दी के संपर्क में जब कोई भी छार आएगा तो हल्दी का रंग बदलकर लाल हो जाएगा।
ये बरतें सावधानियां
चूने का घोल हल्का होना चाहिए। हल्दी से स्पर्श करते समय पानी की बूंदे न टपके। इसलिए अंगूठा सावधानी से गीला करना चाहिए। इस प्रयोग के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धो लेने चाहिए।