Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 14, 2024

अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के वोटरों से की ये अपील, कर्नल ने रखा राजधानी का खाका, सुनिए

आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के मतदाताओं से अपील की। उन्होंने कहा कि आप जिस पार्टी में हैं, उसी में रहें। हम आपको अपनी पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में आने को नहीं कह रहे हैं।

 

आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के मतदाताओं से अपील की। उन्होंने कहा कि आप जिस पार्टी में हैं, उसी में रहें। हम आपको अपनी पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में आने को नहीं कह रहे हैं। हम आपसे एक ही विनती कर रहे हैं कि उत्तराखंड की खातिर इस बार एक बार आप को वोट दें। एक बार झाड़ू का बटन दबा देना।
अरविंद केजरीवाल तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में हैं। हरिद्वार में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वोटर ने दस साल कांग्रेस को दिया। इन दस साल में आपको क्या मिला। क्या कांग्रेस ने उत्तराखंड, आपके लिए, आपके परिवार, आपके बच्चों की शिक्षा, घर के बच्चों को नौकरी, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कुछ किया। नहीं किया तो कांग्रेस को वोट देने से क्या फायदा। दस साल कांग्रेस को दिए। फिर दोगे तो ढर्रा ऐसे ही चलेगा। आम आदमी पार्टी नई पार्टी है। नई सोच है। नया चेहरा है। दिल्ली में काम करके दिखाया। नए आइडिया हैं। उत्तराखंड के विकास का ऐजेंडा है। हम जन जन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएंगे। उससे कांग्रेस वालों का भी फायदा होगा। उनके परिवार को भी इलाज मिलेगा। हम गांव गांव तक शिक्षा देंगे, स्कूल पहुंचाएंगे। उससे कांग्रेस वालों का भी फायदा होगा। जैसा हमने दिल्ली में किया।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम रोजगार देंगे। बेरोजगार भत्ता मिलेगा। बिजली 24 घंटे करेंगे। उन्हें भी फायदा होगा। एक बार उत्तराखंड की खातिर आम आदमी पार्टी को वोट दे दो। इसी तरह बीजेपी के मतदाताओं से भी अपील है कि आपने 11 साल बीजेपी को दिए। कुछ बदला क्या। सीएम तीन बार बदले। न स्कूल बनाए, न अच्छे अस्पताल बनाए। जैसे ढर्रा चल रहा है, वैसा ही चलेगा। कुछ नहीं होना। हमारे पर उत्तराखंड के लिए पूरा ऐजेंडा है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को भी लाभ मिलेगा। इन्हें इतने मौके आपने दिए। एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दीजिए। हम यकीन दिला देंगे कि पांच साल में हम सारा प्रदेश का कर्जा माफ कर देंगे। सरकार को घाटे से उबार देंगे।
संसद में दिए गए पीएम मोदी के कोरोना काल के आरोपों को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि योगी जी ने भी बोला था। उन्होंने कहा कि हम जितने भी लोग जिम्मेदार पद पर बैठे हैं। हमें जनता ने चुनकर उम्मीदों से भेजा है। हमारा आपस में इस तरह से तू तू मैं मैं करना अच्छी बात नहीं है। हमारा आपस में इस तरह से गाली देना अच्छी बात नहीं है। आपस में आरोप प्रत्यारो करना अच्छी बात नहीं है। हम चाहे अलग पार्टी के हों, जनता उम्मीद करती है कि हम लोगों के लिए काम करेंगे। कल जब मेरे खिलाफ बयान आए तो मैं भी आश्चर्यजनक रह गया। दोनों ने हमले किए। ऐसे में एक बार मुझे जवाब देना जरूरी था। नहीं तो कहते कि मैने गुनाह कबूल कर लिया। जो मुझे कहना था मैने ट्विटर पर कह दिया। इससे फालतू मैं कुछ नहीं बोलूंगा। मुझे गाली देनी नहीं आती, मुझे तू तू मै मै करनी नहीं आती। मुझे स्कूल बनाने आते हैं। अस्पताल बनाने आते हैं। बिजली देनी आती है। पानी देना आता है। जनता का काम करना आता है। मैं जनता के मुद्दों पर काम करता हूं। इससे फालतू मुझे कुछ नहीं कहना।

पलायन और बेरोजगारी के सवाल पर दिल्ली से सीएम ने कहा कि मोटे तौर पर पलायन तीन चीजों की वजह से हो रहा है। गांव गांव में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं हैं। गांव गांव में शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। बच्चों के पास रोजगार नहीं है। इन तीनों चीजों को हमने दिल्ली में सफलतापूर्वक बेहतर बनाया है। यहां भी करेंगे। हमें करना आता है। हमारी नियत भी है। जितने स्कूल हैं, उन्हें ठीक करेंगे। जिन गांवों में स्कूल नहीं हैं, वहां स्कूल खोलेंगे। पांच सात गांव के बीच एक स्कूल बनाकर अच्छे स्कूलों के लिए बसें लगाएंगे।
उन्होंने बताया कि विकास का पूरा खाका आप के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल ने तैयार किया है। स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी करेंगे। यदि हर गांव में क्लिनिक होंगे तो स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। उसमें बेसिक सुविधाएं सारी होंगी। बड़े केस में एंबुलेंस सुविधाएं होंगी। सरकारी नौकरियों से भ्रष्टाचार समाप्त करेंगे। एक लाख सरकारी भर्ती पूरी करेंगे। टूरिज्म को बढ़ावा देंगे। उसमें हजारों रोजगार तैयार होगा। टिकट बंटवारे को लेकर उठे विवाद में उन्होंने कहा कि आरोप प्रत्यारोप दलों में चलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि एक भी भ्रष्टाचार का मामला सामने आएगा तो मैं ऐसे व्यक्ति को छोड़ूंगा नहीं।
कर्नल कोठियाल ने रखा राजधानी का खाका
गैरसैंण के सवाल पर कर्नल कोठियाल ने कहा कि खाली ऐसा नहीं कि गैरसैंण ही राजधानी बनेगी। हम समर और विंटर की बात नहीं कर रहे हैं। परमानेंट राजधानी की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गैरसैंण और भराड़ीसैंण में राजधानी बन जाए तो संभव नहीं है। गैरसैंण और आसपास के तीस किलोमीटर के इलाके का हम सर्वे कर रहे हैं। कहां कहां जमीन खाली है। कौन कौन से विभाग ऊपर जाएंगे। खाली ऐसा नहीं कि सचिवालय ही चला जाए। पुलिस मुख्यालय भी जाएगा। वन, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों को भी जाना है। इसमें ये भी देखना है कि कौन से विभागों को सचिवालय के नजदीक रखना है। उस तीस किलोमीटर के इलाके में कहां कहां कौन से विभाग बनेंगे। इसके बाद कैसे इन्हें शिफ्ट किया जाएगा, इस पर काम होगा। गैरसैंण पहाड़ का सबसे बढ़िया टाउन के रूप में उभरकर सामने आएगा।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page