अरविंद केजरीवाल हुए कोरोना संक्रमित, उत्तराखंड में आप नेताओं को होना पडे़गा आइसोलेट, रैली के दौरान थे बगैर मास्क के
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट करके कोरना संक्रमित होने की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि खुद को आइसोलेट कर लें और टेस्ट करवाएं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है-मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हल्के लक्षण हैं। घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना टेस्ट करवाएं।
दिल्ली और उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना के केस
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हैल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 4099 नए मामले आए। इसके साथ पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 6.46 प्रतिशत हो गया। इससे पहले, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोविड -19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं करना पड़ रहा है। उधर, उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार तीन जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 189 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले रविवार दो जनवरी को 259 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार को 1495 केंद्रों में 128338 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इनमें 15 से 18 साल वालों की संख्या 59801 है।
अब तक कुल 7419 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 345653 हो गई है। इनमें से 331398 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 104 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 523 है। अब तक प्रदेश में कुल 7419 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.88 हो गया है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
I have tested positive for Covid. Mild symptoms. Have isolated myself at home. Those who came in touch wid me in last few days, kindly isolate urself and get urself tested
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 4, 2022
केजरीवाल ने की थी ये घोषणा
गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने देहरादून के परैड मैदान में आम आदमी पार्टी की रैली से फौजियों, सैनिकों और पुलिस के जवानों के लिए पांचवी गारंटी के रूप में बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सबसे ज्यादा लोग फौज में जाते हैं। शहीदों की धरती है। देशभक्तों की धरती है उत्तराखंड। दिल्ली का सैनिक बॉर्डर में शहीद होगा, दिल्ली पुलिस का शहीद होगा, पैरामिलिट्री का जवान शहीद होगा तो उसके परिवार को सम्मान पूर्वक दिल्ली सरकार एक करोड़ की राशि देती है। ऐसे कई के परिवार में मैं राशि देकर आया। उत्तराखंड में भी आप की सरकार बनने पर हम ऐसा ही करेंगे। उत्तराखंड का रहने वाला कोई भी सैनिक किसी भी आपरेशन में शहीद होगा। पुलिस का कोई भी सिपाही किसी आपरेशन में शहीद होगा तो उत्तराखंड का सीएम बनने पर कर्नल कोठियाल उसके परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि देकर आएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सेना का जो जवान रिटायर्ड होकर आएगा, उसे प्रदेश के नवनिर्माण में शामिल किया जाएगा। उसे सीधे सरकारी नौकरी दी जाएगी। रैली के दौरान कोरोना नियमों का कहीं भी पालन होता नजर नहीं आया। मास्क के प्रति लोकसाक्ष्य की और से समय समय पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाता रहा है। साथ ही राजनीतिक लोगों से अपील की जाती रही है कि रैली और जनसभाओं के दौरान मास्क लगाएं और दूसरों को भी प्रेरित करें, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।