अरविंद केजरीवाल का ऐलान, उत्तराखंड में सरकार बनते ही छह माह में देंगे एक लाख नौकरी, बेरोजगार को पांच हजार रुपये भत्ता

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार देने के लिए छह घोषणाएं कर रहा हूं। उत्तराखंड में आम आदमी की सरकार बनेगी तो हर बेरोजगार को रोजगार देंगे। जब तक रोजगार नहीं मिल जाता, हर परिवार से एक युवा को पांच हजार रुपये महिना दिया जाएगा। सरकार में और निजी क्षेत्र में 80 फीसदी नौकरियां उत्तराखंड के युवाओ को रिजर्व की जाएंगी। सरकार बनने के छह माह के भीतर एक लाख सरकारी नौकरियां तैयार की जाएंगी। लगभग 50 से 60 हजार अभी भी रिक्त पद हैं। स्कूल, सड़कें, अस्पतालों में भी पद सृजन की आवश्यकता है। दिल्ली में हमने एक जोब पोर्टल बनाया। जो नौकरी देने वाले हैं, उन्होंने भी इसमें विज्ञापन दिया । नौकरी पाने के लिए युवाओं ने भी इसमें आवेदन किया। वहां कोरोनाकाल में दस लाख नौकरियां उपलब्ध हुई। यहां भी हम ऐसा ही करेंगे। साथ ही युवाओं के लिए अलग से मंत्रालय बनाया जाएगा। रोजगार और पलायन मंत्रालय। इसका काम रोजगार के अवसर प्रदान करना। पलायन रोकना और पलायन कर चुके युवा यदि वापस आना चाहते हैं तो उनके लिए नीति बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इससे पहले हमने कहा था कि जैसा दिल्ली में करके दिखाया, वह उत्तराखंड में भी करेंगे। दिल्ली में 73 प्रतिशत लोगों को मुफ्त बिजली मिलती है। हमने कहा कि उत्तराखंड में 300 यूनिट बिजली देंगे। किसानों के बिल माफ करेंगे। पुराने बकाया बिलों को माफ करेंगे। साथ ही हम चौबीस घंटे बिजली देंगे। हमने कहा मुफ्त देंगे तो देंगे। हम कोरी घोषणाएं नहीं करते, हमने दिल्ली में करके दिखाया। उत्तराखंड में भी करके दिखाएंगे।
उन्होंन कहा कि आज देवभूमि के युवाओं का दर्द को कोई देख नहीं रहा है। यहां के युवाओं में बहुत ऊर्जा है। 21 साल में यहां की राजनीतिक पार्टियों ने युवाओं की दुर्दशा भी की। युवा अवसरों की तलाश में पलायन कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोई घर छोड़ना नहीं चाहता है। उत्तराखंड पलायन प्रदेश बन गया है। युवा दुखी है। हर युवा को रोजगार चाहिए। वह भीख नहीं मांग रहा है, उसका अधिकार है। ये हो सकता है। एक ही शर्त है कि अच्छी नीयत वाली सरकार चाहिए।
इससे पहले आप नेता कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस अपने विधायकों ही देख रही है कि कोई कहीं दूसरे दलों में तो नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा का भविष्य अंधकार में है। इनके लिए आज तक कोई नीति नहीं बनाई है। कांग्रेस और भाजपा हमारे हर मुद्दे पर हम पर हमला करती है।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल पंतनगर एयरपोर्ट पर पहंचे तो उनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा ‘कल उत्तराखंड जा रहा हूँ। उत्तराखंड का युवा रोजगार के अभाव में उत्तराखंड पलायन करने को मजबूर है। उत्तराखंड के युवा को उत्तराखंड में ही रोज़गार मिलना चाहिए। ये हो सकता है, ये संभव है। अगर साफ़ नीयत वाली सरकार हो तो। उत्तराखंड के युवाओं की बात करूँगा। आज ही हल्द्वानी में केजरीवाल ने तिरंगा यात्रा भी निकाली।
इसी साल अरविंद केजरीवाला का उत्तराखंड में ये तीसरा दौरा है। इससे पहले वह दो बार देहरादून आ चुके हैं। पहले दौरे में उन्होंने बिजली गारंटी के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रतिमाह हर परिवार को देने की घोषणा की थी। उसके बाद कर्नल कोठियाल को सीएम चेहरा घोषित करने के साथ, उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की थी। साथ ही दूसरे दौरे में उन्होंने रोड शो करके शक्ति प्रदर्शन भी किया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।