कोविन पोर्टल पर पंजीकरण किए बिना हिमालयन हॉस्पिटल में लगाएं टीका, घटाई टीके की कीमत
केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के तहत अब हिमालयन हॉस्पिटल में कोविड टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य नहीं है।
हिमालयन हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएल जेठानी ने बताया कि जनता की सहुलियत को देखते हुए हॉस्पिटल में कोविड टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है। 18 से ज्यादा आयु वर्ग के लोग सीधे अस्पताल में आकर टीका लगवा सकते हैं। हालांकि, अनावश्यक भीड़भाड़ से बचने के लिए लोग टीकाकरण से पहले ऑन लाइन पोर्टल पर www.cowin.gov.in पर जाकर भी पंजीकरण करा सकते हैं और अपनी सुविधा के मुताबिक अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं।
कोविड गाइलाइन का पालन जरूरी
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएल जेठानी ने कहा कि जिन्होंने कोराना टीके की पहली खुराक ले ली है और दूसरी खुराक लेने का समय आ गया है, वह लोग भी हिमालयन हॉस्पिटल में आकर टीका लगवा सकते हैं। टीका लगने के बाद भी कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।
कोविड टीकाकरण हुआ अब और सस्ता
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएल जेठानी ने बताया कि हिमालयन हॉस्पिटल में कोविड टीकाकरण अब और सस्ता हो गया है। लोगों की मांग को देखते हुए हॉस्पिटल ने कोविड वैक्सीन की दर में कटौती की है, इसके साथ ही अब 750 रुपये में कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध होगी, जिसका लाभ समस्त जनता को मिलेगा।
यह टीम कर रही सहयोग
डॉ.शैली व्यास, नर्सिंग सुपरवाइजर वाईबीएस रावत, अंकित वर्मा, संदीप शर्मा, अर्चना, अनीता भट्ट, जयंत बिश्वास, मनोज कुमार।
कोरोना टीकाकरण से बचाव संभव
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसएल जेठानी ने कहा कि कोरोना की इस घातक लहर में भी देखा जा रहा है कि जिन लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है उनमें से कुछ लोगों को संक्रमण तो हुआ लेकिन उसकी घातक क्षमता कम रही। इसलिए कोरोना से बचाव का टीका जरूर लगवाएं।
टीका लगवाते समय यह सावधानी बरतें
हिमालयन हॉस्पिटल में कोरोना टीकाकरण समन्वयक डॉ.शैली व्यास ने बताया कि टीकाकरण करवाते समय लोगों को कुछ जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए। इनमें सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करना, मास्क जरूर पहनना, टीकाकरण केंद्र में खाना-पीना वर्जित है, बेवजह किसी भी सतह को न छुएं, अपने हाथों को लगातार बीच-बीच में सैनीटाइज करें, टीकाकरण से पूर्व घर से कुछ खाकर ही आएं, वैक्सीन लगवाने के बाद आधे घंटे निगरानी कक्ष में रहना अनिवार्य है।
कोविड गाइडलाइन के तहत टीकाकरण से संबंधित जानकारी
-यदि आपको बुखार, सर्दी, खांसी जैसे कोई लक्षण हैं तो कोविड का टीका न लगवाएं और अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
-कोविड-19 का संक्रमण होने पर कोविड का टीका ठीक होने के तीन माह के उपरांत लगाया जा सकता है।
-कोविड का टीका गर्भवती व धात्री (स्तनपान कराने वाली) महिलाएं लगवा सकती हैं।
-कोविड का टीका लगवाने से पहले कोविड की जांच करवाने की आवश्यकता नहीं है।
-माहवारी के दौरान भी कोविड का टीका लगवाया जा सकता है।
-यदि कोई व्यक्ति हॉस्पिटल या ICU में कोविड के अलावा अन्य कारण से भर्ती हुआ हो तो कोविड का टीका 1-2 महीने के अंतराल पर लगवाएं
-कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिन (12-16 सप्ताह) के अंतराल पर लगेगी।
हेल्पलाइन डेस्क से लें जानकारी
कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी की लिए हॉस्पिटल में हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। ज्यादा जानकारी के लिए 0135-2471200, 0135-2471300, 0135-2471202, 0135-2471110, पर संपर्क करें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।