ग्राफिक एरा डीबेटिंग कम्पटीशन में अनुराग और अफान बने वॉइस ऑफ इवेंट
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी के सालाना डीबेटिंग कम्पटीशन ‘वितर्क’ में इस साल के वॉइस ऑफ इवेंट अनुराग भारद्वाज और अफान मोईन बने। अनुराग ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय में सिविल इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के छात्र हैं और अफान ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में बीबीए एलएलबी के तृतीय वर्ष में पढ़ रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गुरुवार 23 मार्च को शुरू हुई इस इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की डिबेटिंग सोसायटी (डेवसॉक) ने किया। प्रिलमनरी राउन्ड में 100 प्रतिभागियों में से 16 सेमिफाइनल और 4 फाइनल में पहुंच पाए। प्रतियोगिता का फाइनल और ग्राफिक एा हिल यूनिवर्सिटी के प्रो. के. पी. नौटियाल ऑडिटोरियम में किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वितर्क का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की ह्यूमैनिटीज की एसोसिएट प्रोफेसर डा. भारती शर्मा, स्कूल ऑफ मैनेजमेण्ट के डा. टीपक कौशल और असिसटेंट मैनेजर स्टूडेन्ट्स एक्सचेंज निखिल वर्मा ने किया। ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय में पीडीपी विभाग की शिक्षिका माधवी, वैश्नवी ह्यूमैनिटीज की शिक्षिका स्तुती सक्सेना और अनुग्रहा डिबेट कम्पटीशन के जज रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।