यूपी में एक और मंत्री ने दिया इस्तीफा, अब तक कुल आठ विधायकों ने बीजेपी को कहा अलविदा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी भाजपा को करारा झटका दे दिया। दो दिन के भीतर बेजेपी से तीन मंत्रियों ने अलविदा कह दिया। वहीं, इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या अब आठ हो गई है।

धर्म सिंह सैनी भी स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी हैं। मौर्य, उत्तर प्रदेश में ओबीसी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं। उनके बीजेपी छोड़ने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कई और विधायक भाजपा छोड़ेंगे। ये सिलसिला अब शुरू हो चुका है। हालांकि बुधवार को ही सोशल मीडिया पर धर्म सिंह सैनी का इस्तीफा वायरल होने के बाद उन्होंने कहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य मेरे बड़े भाई हैं और बड़े भाई रहेंगे। मौर्य ने इस्तीफा क्यों दिया, इसकी जानकारी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि पता चला है कि जो उन्होंने सपा में जाने वालों की सूची दी है, उसमें मेरा भी नाम है। उन्होंने यह मेरे से पूछे बिना किया, जो गलत किया। मैं इसका खंडन करता हूं। मैं भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगा।
गौरतलब है अब तक दो मंत्रियों सहित सात बीजेपी विधायकों ने पार्टी दामन छोड़ दिया था। इनमें योगी आदित्यनाथ सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, मंत्री व ओबीसी नेता दारा सिंह चौहान, विधायकों में बृजेश प्रजापति, रोशन लाल, भगवती सागर और विनय शाक्य, एमएलए मुकेश वर्मा ने शामिल हैं। अब इस्तीफा देने वालों में आठवें विधायक का नाम भी जुड़ गया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।