ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, शिवांश भट्ट और राधिका थापा बेस्ट एथलीट

फिटनेस फॉर हेल्थ थीम पर आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि बच्चों के शारीरिक विकास और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल में विश्वस्तरीय खेलकूद सुविधाओं के लिए इनडोर स्विमिंग पूलए बास्केटबॉल और बैडमिंटन कोर्ट बनाए गए हैं। इससे छात्र-छात्राओं में स्कूल स्तर से ही खेलकूद के प्रति रुचि बढ़ेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता के दौरान भारी संख्या में पहुंचे अभिभावकों ने तालियां बजाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। ट्रैक इवेंट्स में शामिल प्रतिभागी बच्चे विभिन्न दौड़ प्रतियोगिता में भागते नजर आए। वहीं स्कूल ड्रिलए हूलाहुप्स के साथ-साथ योगा, जुम्बा और एरोबिक्स प्रदर्शन में बच्चों में उत्साह नजर आया। खेल प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला और मुख्य अतिथि के रुप में दून स्कूल के पूर्व डिप्टी हेडमास्टर फिलिप बुर्रेट ने मेडल दिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर मुख्य अतिथि फिलिप बुर्रेट ने शानदार खेल के सफल आयोजन के लिए छात्र.छात्राओं और शिक्षकों की तैयारियों और समर्पण की सराहना की। ग्राफिक एरा स्कूल की प्रिंसिपल सीमा इस्सार ने स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला, डीपीएसजी स्कूल की प्रिंसिपल अरुंधति शुक्ला, शिक्षक और छात्र.छात्राएं मौजूद रहे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।