श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में वार्षिक सांस्कृतिक समारोह, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
देहरादून स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल वार्षिक सांस्कृतिक समारोह 2025–26 का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम की थीम “देवभूमि उत्तरा जागृति” रही। इसमें उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, लोक परंपराओं एवं आधुनिक चेतना का सुंदर समन्वय देखने को मिला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, अभिभावक एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में बीजेपी नेत्री विनोद उनियाल, सुभाषिणी डिमरी, अंशुल सक्सेना, अमर प्रताप सिंह पुंडीर, सनम, जोनल डीन चंद्रशेखर एवं रीजनल इंचार्ज राजन की उपस्थिति रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्री-केजी एवं एलकेजी के विद्यार्थियों की मासूम नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 के विद्यार्थियों ने ऊर्जावान समूह नृत्यों से मंच को जीवंत कर दिया। गढ़वाली लोकनृत्य, हिमाचली नाटी एवं अन्य लोक प्रस्तुतियों ने देवभूमि की सांस्कृतिक पहचान को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कक्षा 8 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘जीतु बगडवाल’ पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया। इसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अतिरिक्त एकल नृत्य, गीत प्रस्तुतियाँ एवं प्रेरणादायक भाषणों ने कार्यक्रम की गरिमा को और अधिक बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पद्मा बंदारी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों एवं विद्यार्थियों की निरंतर प्रगति पर प्रकाश डाला। साथ ही हॉमी भाभा, IOQM एवं श्री कुमारन जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नासा किट वितरण भी किया गया। अपने संबोधन में अतिथिगणों ने विद्यालय के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं रचनात्मक सोच का विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों एवं दर्शकों ने विद्यालय द्वारा आयोजित इस भव्य, अनुशासित एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



