दिल्ली सरकार का ऐलान, सरकारी केंद्रों में फ्री लगेगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज, पांच से 11 साल वालों की भी तैयारी
दिल्ली सरकार ने सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोरोनावायरस वैक्सीन की बूस्टर डोज मुफ्त लगाने का ऐलान किया है। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने लिखित आदेश जारी किया है।
पहले भी स्वास्थ्य कर्मियों, बुजुर्गों को छोड़कर कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज की कीमत वसूल की जा रही थी। जब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो कोर्ट के आदेश के बाद से ही केंद्र सरकार ने इसे सरकारी केंद्रों में फ्री किया था। बाद में फ्री कोरोना टीकों के नाम पर बीजेपी ने पांच राज्यों में चुनाव के दौरान इस मुद्दे को हथियार के रूप में भुनाया। अब कोरोना की बूस्टर डोज की कीमत भी वसूली जाने लगी है। साठ साल के अधिक उम्र वालों और स्वास्थ्य कर्मियों को ये बूस्टर डोज निशुल्क लगेगी। वहीं, अन्य लोगों को निजी केंद्रों पर ही कोरोना की बूस्टर डोज लगानी है। हालांकि कोरोना की बूस्टर डोज को लेकर लोगों में उत्साह नहीं रहा है।
11 साल के बच्चों के लिए आपातकालीन टीकों की सिफारिश
वहीं, न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक अन्य खबर के मुताबिक, भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने पांच से 11 वर्ष के आयु के बच्चों के वास्ते बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 निरोधक टीके कोर्बेवैक्स के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी देने की सिफारिश की है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी। सीडीएससीओ की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति ने हालांकि, दो से 11 वर्ष के आयु के बच्चों के बीच कोवैक्सीन के उपयोग के लिए भारत बायोटेक से आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए), उसके आवेदन की समीक्षा के लिए अधिक आंकड़ा मांगा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।