Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 16, 2025

हॉफ मैराथन के महिला ओपन वर्ग में अंकिता और पुरुष ओपन में कार्तिक कुमार विजेता, देश और विदेश के 15 हजार से ज्यादा धावक दौड़े

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में उत्तराखंड पुलिस एवं हंस फाउंडेशन की ओर से देहरादून में हाफ मैराथन के साथ ही अन्य वर्गों की अलग अलग दौड़ आयोजित की गई। मुख्यमंत्री जी के देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ आयोजित मैराथन में स्कूल, कॉलेजों, विदेशी नागरिकों के साथ ही भारत के विभिन्न प्रदेशों से आए 15 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पुलिस लाइन रेस कोर्स देहरादून में हुए आयोजन में मुख्य अतिथि एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि जीवन में सभी सुख निरोगी काया से ही संभव है। उन्होंने युवाओं से ड्रग्स फ्री देवभूमि का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शारीरिक व्यायाम को दैनिक दिनचर्या में शामिल करना जरूरी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के द्वारा समस्त प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्त देवभूमि की शपथ भी दिलाई गई। उन्होंने पुलिस विभाग को मैराथन आयोजित करने पर विशेष बधाई दी। हंस फाउंडेशन की माता मंगला ने भी युवाओं से नशा फ्री देवभूमि अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने युवाओं को राष्ट्रीय एकता का महत्व समझाया। उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देकर प्रतिभागियों को जागरूक किया। इसके पश्चात मुख्यामंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैराथन के लिए फ्लैग ऑफ किया। इस दौरान वह स्वयं भी (रन फॉर फन) तीन किलोमीटर की दौड़ में शामिल हुए। पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खैर एवं युवा रैपर गौरव मनकोटी VOID ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांधा। 21 किमी एवं 10 किमी मैराथन के विजेताओं को माता मंगला एवं भोले महाराज, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की ओर से पुरस्कृत किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

ये रहे विजेता
10 किमी मैराथन में (पुरुष वर्ग) में ओपन कैटेगरी में अशोक कुमार को प्रथम, आरिफ अली को द्वितीय एवं सावन बरवाल तृतीय स्थान मिला। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान राजेश कुमार, द्वितीय स्थान पर मुकेश राणा और तृतीय जोगिंदर सिंह रहे। 16 से 20 आयु वर्ग में लव चौहान प्रथम, आशुतोष दूसरे और मोनू कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
21 किमी मैराथन (पुरुष) में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सुरेश कुमार प्रथम स्थान, चरण सिंह दूसरे और समीर तीसरे स्थान पर रहे। ओपन कैटेगरी में कार्तिक कुमार पहले, अनिल कुमार दूसरे व साहिल गिल तीसरे स्थान पर रहे। 16 से 20 वर्ष आयु वर्ग में अश्वनी सैनी प्रथम, प्रवीण दूसरे और सौरभ तीसरे स्थान पर रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

महिला वर्ग में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में किरण प्रथम, एकता रावत को द्वितीय व रिंपी प्रजापति को तीसरा स्थान मिला। 16 से 20 वर्ष आयु वर्ग में (महिला) में तमशी सिंह को प्रथम, माया कुमारी द्वितीय रेनू यादव तीसरे स्थान पर रहीं। 21 किमी मैराथन में (महिला ) ओपन कैटेगरी में अंकिता को पहला व उजाला को दूसरा, प्रिंसी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। 45 वर्ष से अधिक आयु महिला वर्ग में तोप माया प्रथम व रीता शर्मा दूसरे स्थान पर रहीं।16 से 20 वर्ष आयु ग्रुप में विनीता गुर्जर को पहला, आशा बिष्ट को दूसरा व निकिता मेहरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता भी पुरस्कृत
Runforunity एवं Runaginstdrugs थीम के अंतर्गत स्कूल एवं कॉलेजों में आयोजित पेंटिंग/ ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी इस मौके पर पुरस्कृत किया गया। कक्षा 01 से 08 वर्ग में दून ब्लॉसम स्कूल की निरमता कौर प्रथम, अभिजीत बिष्ट द्वितीय एवं कनिका कुमारी ने तृतीय पुरस्कार जीता। कक्षा 09 से 12 वर्ग में गौतम इंटरनेशनल स्कूल के अक्षत ने प्रथम, जीएचएचएस स्कूल की अलीना अंसारी ने द्वितीय एवं राजकीय इंटर कॉलेज मियावाला के ध्रुव वर्मा एवं निशा ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज वर्ग में ICFAI यूनिवर्सिटी की आयुषी सिरोही ने प्रथम ,पलवी वर्मा ने द्वितीय एवं तृषा चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इनका रहा सहयोग
अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार अमित सिन्हा की ओर से मैराथन के कुशल समापन पर अतिथियों एवं प्रतिभागियों का सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी, आरजे आकृति, मनीष मदान एवं निरीक्षक अमर चंद शर्मा, मनीष पंत ने किया। उत्तराखंड पुलिस ने मैराथन के दौरान रूट पर व्यापार मंडल एवं स्वयं सेवकों के सहयोग से वाटर पॉइंट्स एवं फिजियोथेरेपी पॉइंट्स की व्यवस्था की थी। मैराथन के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सफाई व्यवस्था के लिए वेस्ट वारियर्स के वॉलिंटियर्स ने सहयोग किया। मैराथन में ओएनजीसी, यूपीईएस एवं ग्राफिक एरा, आइओसी की ओर से विशेष रूप से सहयोग किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

ये रहे उपस्थित
इस मौके पर मेयर देहरादून सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास, अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी, अपर पुलिस महानिदेशक सीआइडी/पीएसी पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक विम्मी सचदेवा, पुलिस उप महानिरीक्षक सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज, पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना निवेदिता कुकरेती, पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण बरिन्दरजीत सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल केएस नग्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर, एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह, एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा एवं पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page