अनिल जैन बने बैंक इंप्लाइज यूनियन की देहरादून इकाई के अध्यक्ष, सीके जोशी सचिव
उत्तरांचल बैंक इम्प्लाईज युनियन देहरादून इकाई की त्रैवार्षिक आम सभा में अनिल जैन को अध्यक्ष व सीके जोशी को सचिव चुना गया। आम सभा में आज के बैंकिंग परिदृश्य पर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें सभी वक्ताओं ने सरकार की ओर से किये जा रहे बैंकों के निजीकरण का पुरजोर विरोध किया। कहा कि निजीकरण के विरोध में पिछले महीने 15 व 16 मार्च को देशव्यापी हड़ताल की गई। इस हड़ताल में विशेष तौर से युवा कर्मचारियों ने पूर जोश के साथ हड़ताल को सफल बनाया। कहा कि यदि सरकार यही रवैया अखतयार करेगी तो इसके विरोध में पुनः देशव्यापी आन्दोलन तेज किया जायेगा। इसमे अनिश्चित कालीन हड़ताल भी शामिल है।
इस आम सभा में अगले तीन वर्षों के लिये कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इसमें एसएस रजवाड़ चेयरमैन, अनिल जैन अध्यक्ष, राजन पुण्डीर और डीएन उनियाल उपाध्यक्ष, सीके जोशी सचिव, साथी विनय शर्मा संयुक्त सचिव, ललित बडोनी कोषाध्यक्ष, ओपी मौर्या संगठन सचिव के साथ ही 16 सहायक सचिव चुने गए। सीबीओयू के अध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी एचआर जोशी की देख-रेख में सम्पन्न कराए गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।