टोरोंटो फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी एंकर रवीश कुमार पर आधारित फिल्म ‘व्हाइल वी वाच्ड : नमस्कार! मैं रवीश कुमार’
‘इश्क़ में शहर होना’ और ‘बोलना ही है’ पुस्तक के लेखक एवं चर्चित पत्रकार रवीश कुमार पर आधारित फ़िल्म ‘व्हाइल वी वाच्ड : नमस्कार! मैं रवीश कुमार’ टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाी जाएगी। इस फिल्म को विनय शुक्ला ने बनाया है। टोरोंटो फिल्म फेस्टिवल अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह है। यह समारोह 5 से 18 सितंबर तक चलेगा। TIFF 2022 में ईमानदारी के साथ बनी फ़िल्में दिखाई जाएंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)इससे पहले रवीश कुमार को मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यह बहुत बड़ा पुरस्कार था। इसके बावजूद उनके आलोचकों ने इस पुरस्कार पर भी सवाल उठाए थे। आज भी बेबाकी पत्रकारिता के लिए रवीश कुमार को सोशल मीडिया में गाली देने वालों की संख्या भी कम नहीं है। वहीं रवीश को पसंद करने वालों का कहना है कि कस्तूरी की महक छुपती नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टोरोंटो फिल्म फेस्टिवल में एनडीटीवी के एंकर रवीश कुमार पर आधारित फिल्म के शामिल होने पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया में आ रही हैं। सोशल मीडिया में रवीश कुमार के संबंध में लिखा गया है कि-वक्त पहचानता है, उसे परख है सही गलत की। एक व्यक्ति जो संस्था बन गया हो, अपने लिए नहीं, बल्कि हर उस आवाज के लिए जो सुनाई नहीं देती, जो सुनी नहीं जाती। उसे मिलता है अन्तराष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का सम्मान! (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी तरह एक अन्य ने आगे लिखा कि ‘इश्क में शहर होना’ के रचियता के इश्क में आज पूरा विश्व स्तरीय फिल्म फेस्टिवल हो गया है। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में रवीश कुमार पर बनी डाक्यूमेंट्री ‘“While We Watched” का शामिल होना एक गर्व का विषय है। यही वो विश्वास है जो घोषित करता है कि आवाज और कलम की ताकत सर्वोपरि है, एक सुकून का सबब – बधाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राजकमल प्रकाशन समूह की ओर से फेसबुक में पोस्ट डाली गई। इसमें लिखा गया है कि-‘इश्क़ में शहर होना’ और ‘बोलना ही है’ पुस्तक के लेखक, चर्चित पत्रकार रवीश कुमार पर आधारित फ़िल्म ‘व्हाइल वी वाच्ड : नमस्कार! मैं रवीश कुमार’ टोरंटो इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में दिखाने की घोषणा हुई है। रवीश कुमार को हार्दिक बधाई!

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




