आनंद बर्द्धन होंगे उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, एक अप्रैल को संभालेंगे पदभार

आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव होंगे। शुक्रवार को उत्तराखंड ने इसके आदेश जारी कर दिए गए। अपर सचिव रीना जोशी की ओर से आनंद बर्द्धन को इसकी सूचना दी गई है। इसमें कहा गया है कि शासन की ओर से कार्यहित में आपको एक अप्रैल 2025 से मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन के पद पर तैनात किए जाने का निर्णय किया गया है। ऐसे में आनंद बर्द्धन एक अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज शुक्रवार को ही आनंद बर्द्धन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। बता दें कि 1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन वर्तमान में उत्तराखंड कैडर के सबसे सीनियर अधिकारी हैं। वह शासन में अपर मुख्य सचिव (एसीएस) के पद पर कार्यरत हैं और राज्य में इस स्तर के एकमात्र अधिकारी हैं। बर्द्धन ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण विभागों में जिम्मेदारियां संभाली हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने दी बधाई
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें परिषद की ओर से हार्दिक बधाई दी। साथ ही उम्मीद जताई गई कि जिस प्रकार पूर्व में उनका सहयोग कर्मचारी हितों के मुद्दों पर परिषद को सदैव मिलता रहा है, उसी प्रकार आगे भी प्रदेश के कर्मचारियों की महत्वपूर्ण मांगों का निराकरण उनके अपार सहयोग से संपन्न होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके साथ ही परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा दिनांक 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो रही उत्तराखंड की प्रथम महिला मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के कार्यकाल को अत्यधिक सफल बताते हुए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने कहा कि राधा रतूड़ी द्वारा मुख्य सचिव से लेकर, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवम सचिव रहने तक सदैव कर्मचारी हितों के मुद्दों को अत्यधिक संवेदनशीलता एवं बेहद कार्यकुशलता के साथ हल करने का प्रयास किया है। परिषद को सदैव उनका सहयोग प्राप्त होता रहा है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।