क्षेत्रीय असन्तुलन का नमूना है धामी मंत्रीमंडल: राजीव महर्षि
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण पर बधाई दी है। साथ ही मंत्रिमंडल के गठन में क्षेत्रीय असन्तुलन को लेकर आलोचना भी की है।

उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में पिछली सरकार ने क्रन्तिकारी सुधार की बात की थी, लेकिन एक भी वादा धरातल पर नहीं उतरा। पर्यटन के क्षेत्र में जो सपने दिखाए गए थे, उनमें से होम स्टे को छोड़ दे तो कुछ भी जमीन पर नहीं है। होम स्टे में भी प्रदेश के युवाओं ने अपने कौशल और हुनर का जलवा दिखाया है। सरकार का योगदान बहुत कम है, जबकि भाजपा पांच साल से डबल इंजन का ढोल पीटते नहीं थक रही है।
राजीव महर्षि ने कहा कि पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने में भाजपा विफल रही है जबकि सीमांत क्षेत्रों के नागरिक सेकेंड डिफेन्स लाइन कहलाते हैं, किंतु डबल इंजन वाले इस जरूरत को नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राजतिलक से पहले रसोई गैस और पेट्रोल के दाम बढ़ा कर भाजपा अपनी नीति और नीयत का परिचय दे चुकी है। धामी जी प्रदेश की जनता को इस मामले में कितनी राहत दिला पाते हैं, यह उम्मीद उनसे प्रदेश का हर नागरिक करता है और खुद भाजपा के लोग भी इस बात को मानते हैं। उन्होंने कहा कि वे नई सरकार को पार्टी की ओर से शुभकामना देते हैं, लेकिन साथ ही प्रदेश की जनता के लिए राहत की उम्मीद भी करते हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।