महंगाई की मार, अमूल दूध में तीन रूपये की बढ़ोत्तरी, 10 माह में नौ बार कीमतों में इजाफा
महंगाई की मार लगातार जारी है। दूध के रूप में आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने दूध का रेट एक बार फिर बढ़ा दिया है। अमूल दूध का रेट तीन रुपये बढ़ा दिया गया है। अब अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 27 रुपये होगी, जबकि अमूल ताजा एक लीटर की कीमत 54 रुपये कर दी गई है। अमूल ताजा 2 लीटर पैक की कीमत अब 108 रुपये होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि पिछले 10 महीनों में दूध के रेट 9 रुपये तक बढ़ चुके हैं। बीते कुछ महीनों में दूध की कीमत जिस तेजी से बढ़ी है, उस रफ्तार से पिछले 6-7 वर्षों में भी दूध के दाम नहीं बढ़े थे। इससे पहले दूध की कीमतों में 8 रुपये प्रति लीटर की बढ़त साल 2013 के अप्रैल और मई 2014 के बीच हुई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए) (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब ये होंगे नए रेट
गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने जानकारी दी है कि अमूल ताजा 6 लीटर की कीमत अब 224 रुपये होगी, साथ ही अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत अब 33 रुपये कर दी गई है। अमूल गोल्ड एक लीटर के लिए अब आपको 66 रुपये देने होंगे। इसी तरह अमूल के गाय का दूध आधा लीटर 28 रुपये और एक लीटर दूध 56 रुपये में मिलेगा। वहीं अमूल भैंस दूध 70 रुपये लीटर मिलेगा। भैंस के 6 लीटर दूध के पैक की कीमत 420 रुपये हो गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मार्च के बाद बेतहाशा बढ़े रेट
साल 2022 में देश की राजधानी दिल्ली में अमूल फुल-क्रीम दूध का दाम 58 से 64 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं मदर डेयरी का दाम 5 मार्च से 27 दिसंबर 2022 के बीच 57 रुपये से बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर हो हो चुका है। मदर डेयरी के टोंड दूध के दाम 6 रुपये प्रति लीटर तक बढ़े हैं। पिछले आठ वर्षों में दूध की कीमत में केवल 10 रुपये लीटर की ही बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन पिछले 10 महीनों में दूध का दाम 9 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।