आज़ादी का अमृत महोत्सव: ग्राफिक एरा में डॉ. घनशाला ने किया हर दिन तिरंगे का आगाज
डॉ. घनशाला ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र निर्माण और देश के विकास में अपनी भूमिका की पहचान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के सभी क्षेत्रों में शिक्षा में समानता और विविधता को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. जे. कुमार ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सभी को प्रबुद्धता की भावना रखने और लोकतंत्र के स्तंभों को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. घनशाला के शब्दों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि भारत एक वैश्विक कृषि महाशक्ति है और शिक्षा के क्षेत्र में इसमें अपार अवसर हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर, मीडिया और मास्स कम्युनिकेशन , आकृति ढौंडियाल ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगो’ गाया और अपनी आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विश्वविद्यालय के छात्र अभिषेक, हरप्रीत, नमन ने संगीतमय प्रस्तुति दी और दर्शकों को भावुक कर दिया। श्रृष्टि धस्माना ने ‘वंदे मातरम’ की एकल प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया। डॉ. घनशाला ने हरप्रीत और सृष्टि को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 11000 रुपये के नकद पुरस्कार दिया, जबकि समूह को 5000 रुपये का नकद पुरस्कार मिला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. आर.सी. जोशी, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉ. संजय जसोला, महानिदेशक एच.एन. नागराजा , ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मेजर जनरल ओ.पी. सोनी मौजूद थे. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष, फैकल्टीज , कर्मचारी, एनएसएस और एनसीसी के छात्र उपस्थित थे। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. डॉ. अरविंद धर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हिमानी बिंजोला ने किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।