रूस की गोलीबारी में अमेरिकी पत्रकार की मौत, लवीव में सैनिक अड्डे पर रूसी हमले से 35 की मौत
रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का आज 18वां दिन है। रूस ने यूक्रेन के शहरों पर बमबारी तेज कर दी है और देश के दक्षिण में मारियुपोल पर शिकंजा और कसते हुए राजधानी कीव के बाहरी इलाकों में गोलाबारी तेज कर दी है।
पोलैंड से काम करेगा यूक्रेन का भारतीय दूतावास
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन में लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास को अस्थायी रूप से पोलैंड में स्थानांतरित किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि देश के पश्चिमी हिस्सों में लगातार हमले हो रहे हैं और आगे के हालात को देखते हुए स्थिति की फिर से समीक्षा की जाएगी।
यूक्रेन के सैनिक अड्डे पर भीषण बमबारी, 35 लोगों की मौत
पश्चिम यूक्रेन के लवीव प्रांत में एक सैनिक अड्डे पर हुए रूसी हमले में 35 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला लवीव शहर के बाहर स्थित एक मिलिट्री ट्रेनिंग ग्राउंड पर हुआ। उन्होंने बताया कि रूसी सैनिकों द्वारा आठ हवाई हमले किए गए। लीव ओब्लास्ट गवर्नर मैक्सिम कोज़ित्स्की ने जानकारी दी कि यवोरिव मिलिट्री ट्रेनिंग ग्राउंड पर रूस के हवाई हमले में 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 134 लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि फायर फाइटर्स ने आग बुझा दी है।
शरणार्थियों के काफिले पर रूसी गोलाबारी
इससे पहले यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी थी कि शरणार्थियों के काफिले पर रूसी गोलाबारी में एक बच्चे सहित यूक्रेन के सात लोगों की मौत हो गई। हमले के बाद यह काफिला वापस लौटने के लिए मजबूर हो गया। एक खबर के अनुसार, ये सात लोग राजधानी कीव के उत्तर पूर्व में 20 किलोमीटर दूर पेरेमोहा गांव से जान बचा कर भाग रहे लोगों के काफिले में शामिल थे। इस गोलाबारी में लोग घायल भी हुए हैं। वहीं रूस ने कहा है कि वो संघर्ष क्षेत्रों के बाहर मानवीय गलियारा बनाएगा, लेकिन यूक्रेनी अधिकारियों ने रूस पर उन मार्गों को बाधित करने और आम नागरिकों पर गोलियां चलाने का आरोप लगाया है।
रूस ने की बमबारी तेज
रूस ने यूक्रेन के शहरों पर बमबारी तेज कर दी है और देश के दक्षिण में मारियुपोल पर शिकंजा और कसते हुए राजधानी कीव के बाहरी इलाकों में गोलाबारी तेज कर दी है। रूस के आक्रमण से मारियुपोल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। निरंतर गोलाबारी ने 430,000 की आबादी वाले शहर में भोजन, पानी और दवा लाने तथा फंसे हुए नागरिकों को निकालने के प्रयासों को विफल कर दिया है। महापौर के कार्यालय के अनुसार हमले में मारियुपोल में 1,500 से अधिक लोग मारे गए हैं और शवों को सामूहिक कब्रों में दफनाने के प्रयास भी गोलाबारी के कारण बाधित हो रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।