आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने के विरोध में अंबेडकर युवक संघ ने फूंका बीजेपी का पुतला

अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ ने भारी बारिश के बावजूद आदिवासी समुदाय के युवक के ऊपर पेशाब करने के खिलाफ आज भाजपा का पुतला फूंका। ये पुतला देहरादून में डीएल रोड चौक पर फूंका गया। पुतला फूंकने से पहले अंबेडकर कालोनी से पुतले के साथ जलूस भी निकाला गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मध्यप्रदेश में एक आदिवासी युवक पर भाजपा नेता ने पेशाब कर दी। ये बीजेपी के लोगों को मानसिकता को दर्शाता है। क्योंकि भाजपा नेता एससी, एसटी व कमजोर लोगो कों दबाने और गुलानी की ओर धकेलने के लिए इसी तरह की हरकत करते हैं। इस घटना से भाजपा की गंदी सोच का पता चल गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि भाजपा का दलित विरोधी चेहरा सामने आ गया है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ब्राह्मण महासभा की ओर से उस युवक को पचास हजार रुपये का इनाम देना सिद्ध करता है कि देश मे ब्राह्मणवाद को इस सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शन करने वालों में संघ के देहरादून अध्यक्ष बंटी कुमार सूर्यवंशी, संरक्षक व सीटू के जिला महामंत्री लेखरज, महामन्त्री अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष दिलाराम रवि, पंकज सिंह, पूर्व अध्यक्ष नौहर सिंह, जिला गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष उमेश कुमार, राजवीर, राकेश कुमार रवि, पंकज गौतम, सक्षम सूर्यवंशी, विराट सूर्यवंशी, पंकज गौतम आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।