ग्राफिक एरा अस्पताल के चिकित्सकों का कमाल, डिकम्प्रेशन सर्जरी से किया पैरालिसिस ठीक
देहरादून में ग्राफिक एरा अस्पताल के चिकित्सकों ने डिकम्प्रेशन सर्जरी से मरीज के चेहरे पर पड़े लकवे का सफलतापूर्वक उपचार कर दिया। ग्राफिक एरा अस्पताल में आये चार अलग-अलग मामलों में मरीज फेशियल नर्व पाल्सी की समस्या से पीड़ित थे, जिसमें मरीजों के चेहरे के प्रभावित हिस्से में लकवा हो गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफिक एरा अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञों की टीम ने फेशियल नर्व डिकम्प्रेशन सर्जरी की मदद से मरीजों का सफलतापूर्वक ईलाज कर दिया। इनमें से एक मरीज का नर्व ट्रन्सप्लान्टेशन भी किया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि ये मरीज ऐसी समस्या से जूझ रहे थे, जिसमें चेहरे की नसों व मांसपेशियों के ठीक से काम ने करने की वजह से चेहरे के प्रभावित हिस्से में लकवा हो जाता है। यह समस्या इन्फेक्शन या फिर सिर पर चोट लगने की वजह से होने वाले सदमें से होता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इस समस्या से जूझने वाले मरीज पर मनोवैज्ञानिक व सामाजिक प्रभाव भी पड़ता है। इसके लिए ग्राफिक एरा अस्पताल में पेशण्ट्स के लिए एडवान्सड साईकोथेरेपी और फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है। ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम में डा. केवीके सुधाकर, डा. परवेन्द्र सिंह, डा. हिमानी सिंह, डा. गोपिका बालाचन्द्रन, डा. छवि गुप्ता, डा. स्वाति पन्त शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।