ऑफसीजन में गजब की रामलीलाः राम से रावण तक सब हैं लड़कियां, दून में मचा दिया धमाल
अमूमन रामलीला का मंचन शारदीय नवरात्र में होता है। पहले नवरात्र से रामलीला का मंचन शुरू होता है और दशहरा के बाद रामलीला का समापन होता है। बात उत्तराखंड की हो तो यहां रामलीला मंचन में ऐसी कोई शर्त नहीं है। गढ़वाल के कई जिलों में तो गर्मियों में भी रामलीला का मंचन होता है। वहीं, देहरादून के अजबपुर में आज 16 दिसंबर से रामलीला का मंचन शुरू हो गया। आमतौर पर रामलीला का मंचन रात को होता है, लेकिन यहां तो रामलीला का मंचन अपराह्न दो बजे से हो रहा है और शाम छह बजे तक रामलीला का समापन किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस रामलीला की खासियत ये है कि इसमें सभी पात्र महिला हैं। आज शनिवार को रामलीला का शुभारंभ किया गया। इसमें श्रवण कुमार के रूप में सोनिया रावत, रावण के रूप में गीता काला, नारद के रूप में कमलेश्वरी रावत, जनक और शिव के रूप में लीला धुलिया, पार्वती के रूप में अनुराधा नेगी, श्रृंग ऋषि के रूप में सरोज बिष्ट, दशरथ के रूप में लक्ष्मी मलासी, कौशल्या के रूप में सुधा रावत, सुमित्रा के रूप में उर्मिला रावत, कैकयी के किरदार में अनुराधा नेगी, वशिष्ठ के किरदार में किरन नेगी, कुंभकरण के रूप में लक्ष्मी रावत, विभीषण के रूप में धनेश्वरी नेगी, मंत्री शोभा बिष्ट, मुनी रूपा रावत व सोनिया रावत, सुमंत का किरदार ललिता नेगी ने निभाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यहां हो रहा है आयोजन
रामलीला का मंचन सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून के तत्वाधान में किया जा रहा है। रामलीला सरस्वती विहार ब्लॉक सी अजबपुर खुर्द में आयोजित की जा रही है। आज प्रथम दिवस श्रवण कुमार का नाटक, रावण, विभीषण और कुंभकरण की तपस्या के साथ प्रभु राम के जन्म की लीला का मंचन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये रहे उपस्थित
समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट, सचिव गजेंद्र भंडारी, पार्षद विमल उनियाल, पूर्व अध्यक्ष बीपी शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके रामलीला का शुभारंभ किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चौहान, उपाध्यक्ष कैलाश राम तिवारी, वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्त्याल, कनिष्ठ मंत्री सुबोध मैठानी, प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला, मूर्ति राम बिजलवान, मंगल सिंह कुटी, आचार्य सुशांत जोशी, जयप्रकाश सेमवाल, गिरीश चंद डियुडी, जयपाल सिंह बर्तवाल, सी एम पुरोहित, गोविंद सिंह मेहर, बीना असवाल, संगीता सेमवाल, निर्मला बिष्ट, हेमलता नेगी, रेखा डंगवाल, कुसुम पटवाल, राजेश्वरी नेगी, आशीष गुसाई, मंजू सेमवाल, सोना राणा, उमा चौहान, विद्या भंडारी, पुष्पा ममगाईं, गब्बर सिंह केतुराआदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।