मैं भी राहुल मुहिम में किया ट्विट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का अकाउंट भी निलंबित
ट्विटर की मार किस पर कब पड़ जाए ये कहा नहीं जा सकता है। ट्विटर के अपने मानक हैं। यदि इसका पालन नहीं किया गया तो अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाता है, या फिर निलंबित। जब एक दल के किसी नेता का अकाउंट ब्लॉक होता है, तो दूसरे दल वाले मजे लेते हैं। हाल ही में राहुल गांधी का अकाउंट निलंबित करने के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का ट्विटर अकाउंट भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। इससे नाराज गोदियाल ने कहा कि वह अपने जनों की आवाज को हमेशा उठाते रहेंगे।
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने खुद ही इंटरनेट मीडिया पर अपना ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित किए जाने की जानकारी दी। ट्विटर इन दिनों निर्धारित नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही कर रहा है। बीते दिनों राहुल गांधी के साथ भी ट्विटर ऐसा ही कदम उठा चुका है। गोदियाल राहुल गांधी के समर्थन में उतर कर मैं भी राहुल, ट्वीट कर मुहिम का हिस्सा रहे। ट्विटर के इस कदम से प्रदेश की सियासत गर्मा गई है। जुझारू तेवर वाले गोदियाल इसे अपनी आवाज दबाने की कोशिश के तौर पर पेश कर रहे हैं। गौरतलब है कि ट्विटर बीजेपी के कई नेताओं और मंत्रियों के भी अकाउंट निलंबित कर चुका है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
जय कांग्रेस