बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक भी सम्मानित
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में अटल उत्कृष्ट स्व. महिमानन्द नौटियाल राजकीय इंटर कॉलेज जिब्या कोटवार विकासखंड चिन्यालीसौड़ के मैधावी विद्यार्थियों को एक समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल में कॉलेज की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन और इंटरमीडिएट के तीन विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और छात्रवृत्ति प्रदान की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन भारतीय चिकित्सा परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. जनानन्द नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बिमला नौटियाल, की ओर से किया गया। महिमानंद नौटियाल स्मृति मेघावी छात्र सम्मान समारोह के अंतर्गत सिमरन, अनुराधा सेमवाल, अनिता नेगी, विकास सिंह, सन्दीप कुमार, रितिका राणा सम्मानित किए गए। साथ ही शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों में जयवीर सिंह महर (अंग्रेजी), सोहन लाल गौड़ (संस्कृत), सुभाष चन्द्र गौड (जीव विज्ञान), कविता भट्ट भी सम्मानित किये गये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विमला नौटियाल ने कहा कि उनके प्रयासों से नया इंटर कालेज भवन निर्माण पूरा हो चुका है। इसका उद्घाटन शीघ्र होगा। साथ ही एनसीसी खुलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर प्रधानाचार्य जयवीर सिंह महर ने कॉलेज की कुछ अन्य समस्याओं को भी रखा। कार्यक्रम में धर्मानन्द नौटियाल, चिरंजी प्रसाद अवस्थी, विजय बडोनी, जय प्रकाश भट्ट, रामचन्द्र नौटियाल, हरीश नौटियाल, अभिभावक संघ के अध्यक्ष बालेन्द्र भंडारी, बालगोविंद भट्ट आजि उपस्थित रहे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।