पत्रकारिता के लिए ज्ञान के साथ ही जूनून भी है जरूरी: मेघा प्रसाद
पत्रकारिता के लिए ज्ञान के साथ ही जूनून भी जरूरी है। ये कहना था टाइम्स नाउ की सीनियर एडिटर ओर एंकर मेघा प्रसाद का।

पत्रकारिता के लिए ज्ञान के साथ ही जूनून भी जरूरी है। ये कहना था टाइम्स नाउ की सीनियर एडिटर ओर एंकर मेघा प्रसाद का। वे आज ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राओं को वेबिनार के माध्यम से संबोधित कर रही थीं।
चैलेंजिस इन टेलिविजन जर्नलिज्म विषय पर आयोजित वेबिनार में बोलते हुए मेघा प्रसाद ने कहा कि टेलिविजन जर्नलिज्म में नॉलेज के साथ-साथ एक जूनून की जरूरत होती है। ये एक 24ग्7 की जाब है जहां कोई लीव नहीं होती। खबर कहीं से भी और कभी भी ब्रेक हो सकती है। इसके लिए पत्रकार को हमेशा तैयार रहना पड़ता है। पत्रकारिता में आपकी नवीनतम स्टोरी ही आपकी पहचान है और रोज आपको एक नई खबर ढूंढनी पड़ती है। निष्पक्षता पत्रकारिता का एक अहम तत्व है और असली पत्रकारिता में फेवर की कोई जगह नहीं है।
मेघा प्रसाद ने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के जवाब दिए और पत्रकारिता में अपने 15 सालों के अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम की शुरूआत में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष विक्रम रोतेला ने मेघा प्रसाद का स्वागत किया। संदीप भट्ट, डा. मीर, हिमानी बिंजोला, ताहा सिद्धकी, शिखा त्यागी, अकृति ढोंढियाल, विदुषी नेगी, विपुल तिवारी, इंसाफ खान, मयंक झिंकवान और छात्र-छात्राओं ने वेबिनार में आनलाइन हिस्सा लिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।