उत्तराखंड में आल वेदर रोड, दरक रहे पहाड़, बदरी केदार यात्रा में व्यवधान, केदारनाथ का पंजीकरण रोका, इस दिन मैदानों में भी बारिश
वोट लेने के लिए कुछ भी लोगों को सपने दिखा दिए जाएं, लेकिन हकीकत इससे उलट ही साबित होती है। पिछले कई साल के उत्तराखंड में आल वेदर रोड का ड्रामा पीटा जा रहा है। प्रधानमंत्री हर भाषण में इसे सौगात के रूप में पेश करते हैं। अब तो राज्य के लोगों के साथ ही बाहर से आने वाले यात्री भी सवाल पूछने लगे हैं कि आखिर कहां है ये आल वेदर रोड। हर दिन पहाड़ दरक रहे हैं। चारधाम यात्रा बार बार बाधित हो रही है। यात्रियों को यात्रा पड़ावों पर रोका जा रहा है। ऐसे में नेताओं को भी सलाह के कि पहले तोलो फिर बोलो। क्योंकि पहाड़ों की परिस्थितां देखकर यहां कोई दावा नहीं किया जा सकता है कि सड़क टूटेंगी नहीं। उल्टे आल वेदर रोड बनाने के नाम पर रोड कटिंग के चलते पहाड़ और कमजोर हो गए हैं। ऐसे में पहाड़ दरक रहे हैं और सड़कें बद हो रही हैं। इसके साथ ही हम उत्तराखंड के मौसम पर नजर डाल रहे हैं। क्योंकि पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं, मैदानों में फिलहाल सूखा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सड़क पर बार बार आ रहा है मलबा
बदरीनाथ हाईवे बृहस्पतिवार को हेलंग के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से बंद हो गया। हाईवे बंद होने पर पुलिस प्रशासन ने यात्रा वाहनों को जगह-जगह पड़ावों पर रोक दिया है। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि शुक्रवार को हाईवे सुचारु होने के बाद वाहनों की आवाजाही सुचारु कर दी जाएगी। गुरुवार को जगह-जगह करीब 10 हजार यात्री रोके गए थे। इसके अलावा कई स्थानों पर सड़क बंद हो रही है और खुल खोली जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गुरुवार चार मई को को राज्यभर में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला कम हुआ, लेकिन शिव भक्तों की मुसीबत कम नहीं हो रही है। केदारनाथ धाम का पैदल रास्ता बार बार अवरुद्ध हो रहा है। एक बार फिर से भैरों ग्लेशियर टूटने के केदारनाथ धाम का पैदल रास्ता अवरुद्ध हो गया है। ऐसे में यात्रा पड़ावों पर ही यात्रियों को रुकने की सलाह दी गई है। कहा गया है कि-जो जहां है, वहीं सुरक्षित स्थान पर रुके रहें। इसके साथ ही मौसम को देखते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए आठ मई तक पंजीकरण पर रोक रहेगी। आगामी तीन से चार दिन तक केदारघाटी में मौसम खराब रहने की संभावना है। इसे देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण सुचारु रूप से हो रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में मौसम का हाल
शुक्रवार की सुबह देहरादून में धूप खिल गई। हालांकि, आसमान में बादल भी हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज पांच मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले के साथ ही कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। राज्य के शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम का पूर्वानुमान, इस दिन यलो अलर्ट
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, छह मई को भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। इसके बाद सात मई को राज्य के पर्वतीय इलाकों के साथ ही मैदानी क्षेत्रव में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। ऐसे में इस दिन पर्वतीय इलाकों में गर्जन के साथ बारिश, आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि की संभावना के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है। आठ और नौ मई को भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में बैारिश की संभावना है। शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का तापमान
देहरादून में तापमान में धीरे धीरे वृद्धि हो रही है। शुक्रवार पांच मई की सुबह करीब पौने 11 बजे देहरादून का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री रहने की संभावना है। छह मई को अधिकतम तापमान बढ़कर 30 डिग्री हो जाएगा। सात से नौ मई तक अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक पहुंच जाएगा। न्यूनतम तापमान 18 डिग्री ही रहेगा। दस मई को अधिकतम 32 और न्यूनतम 19 डिग्री, 11 और 12 मई को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री व 22 डिग्री तक पहुंच जाएगा। ऐसे में 11 मई से गर्मी परेशान करेगी। इस दौरान पांच मई से लेकर सात मई तक दून में कहीं कहीं बादल भी रहेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।