Video: पांच नवंबर को रिलीज होगी अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, अभिनेता ने जारी किया जश्न का टीजर, आप भी देखिए

अजय कुमार ने आज बुधवार को ट्विट किया और फिल्म के रिलीज होने की जानकारी शेयर की। साथ ही उन्होंने एक 16 सेकेंड का वीडियो भी जारी किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा कि-इस दीपावली बैक टू सिनेमा के साथ सूर्यवंशी पांच नवंबर को रिलीज हो रही है। यहां इसके जश्न का एक टीजर है। कल इसका गीत आइला रे आइला रिलीज किया जाएगा।
This Diwali come #BackToCinemas with #Sooryavanshi releasing on 5th November ? Here’s a teaser of the celebration in store. #AilaReAillaa, song out tomorrow! pic.twitter.com/HzuDqdDSYI
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 20, 2021
इससे पहले अक्षय ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस पर लिखा कि इंटरवल हुआ खत्म, अब शोटाइम है। सूर्यवंशी रिलीज होने जा रही है आपके नजदीकी सिनेमाघर में इस दीवाली पांच नवंबर को। सूर्यवंशी में सिंघम (अजय देवगन) और सिम्बा (रणवीर सिंह) की स्पेशल एंट्री देखने को मिलेगी। फिल्म में अक्षय के अलावा कैटरीना कैफ, गुलशन ग्रोवर, अभिमन्यु सिंह, जावेद जाफरी, जैकी श्रॉफ, कुमुद मिश्रा, निकितन धीर और सिकंदर खेर की भी अहम भूमिका है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।