रामसेतू फिल्म की शूटिंग में अक्षय कुमार हुए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती, 45 जूनियर आर्टिस्ट भी पॉजिटिव
अक्षय ने इस बारे में चार अप्रैल को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि- मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, मैंने खुद को तुरंत आइसोलेट कर लिया है। मैं होम क्वारंटाइन में हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं। जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो जरूर अपना टेस्ट करवा लें। जल्दी ही वापस आऊंगा।’
अस्पताल में हुए भर्ती
अब अक्षय कुमार अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। आज ही उन्होंने ट्विट किया कि-मेरे लिए प्रार्थना करने के लिए सभी का धन्यवाद। आप सभी की प्रार्थना काम कर रही है। मैं खुद को स्वस्थ महसूस कर रहा हूं, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से मैं अस्पताल में हूं। मैं जल्द घर लौटूंगा ऐसी उम्मीद है। अपना भी ख्याल रखो।
कई बॉलीवुड सितारे हुए शिकार
बता दें कि बीते कुछ दिनों में कई सितारे कोविड की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि कई सेलेब्स ने कोरोना को मात भी दे दी है। कोविड संक्रमित सितारों में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मिलिंद सोमन, आमिर खान, आर माधवन, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया, रमेश तौरानी, बप्पी लाहिड़ी और सतीश कौशिक सहित कई सितारे शामिल हैं।
अक्षय कुमार के प्रोजेक्टस
गौरतलब है कि एक ओर जहां अक्षय, फिल्म राम सेतु के शूट में बिजी हैं तो दूसरी ओर वो फिल्म अतरंगी रे का शूट पूरा कर चुके हैं। अतरंगी रे में उनके साथ सारा अली खान और धनुष नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षय की सूर्यवंशी भी रिलीज के लिए तैयार है। इन सभी फिल्मों के साथ ही अक्षय कुमार के पास पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन और बेल बॉटम भी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।