अखिल गढ़वाल सभा ने मनाया अपना 72वां स्थापना दिवस, इन्हें किया गया सम्मानित
आज अखिल गढ़वाल सभा भवन में सभा का 72 वां स्थापना दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं राजपुर विधायकखजान दास उपस्थित रहे। सबसे पहले डीप प्रज्ज्वलन स्वस्ति वाचन के साथ हुआ। उसके बाद लोकगायिका संगीता ढोंडियाल ने मांगल गीत दैणा हुयां खोलि का गणेश है, गा कर कार्यक्रम की शुरुवात की। इसके उपरांत देवेश्वरी कंडारी ने नंदा देवी के जागर सुनाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने स्वागत करते हुए कहा कि नवंबर में सम्पन्न हुए कौथिग में सभी सदस्यों और सहयोगी संस्थाओं का बहुत सहयोग मिला। इसके कारण कौथिग भहुत सफल रहा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी कौथिग करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा गढ़वाल सभा सामाजिक क्षेत्र में भी बहुत उल्लेखनीय कार्य कर रही है। महासचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि सभा निकट भविष्य में शीघ्र ही सभा की नवादा और रायपुर स्थित जमीन पर वृहद सांस्कृतिक परिसर का निर्माण करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्य अतिथि विधायक खजान दास ने कहा कि गढ़वाल सभा सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्र में भहुत उत्कृष्ट कार्य कर रही है और अन्य सामाजिक संस्थाओं के लिए भी प्रेरणा है। इस मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में गढ़वाल सभा के सदस्य व सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, पूर्व प्रचार सचिव बी डी शर्मा जी, वरिष्ठ संस्कृतिकर्मी ज्योतिष घिल्डियाल को सभा के लिए दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इन सभी को पुष्प गुच्छ, शाल, मानपत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किये गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके बाद सहयोगी संस्थाओं में गोर्खाली सुधार सभा, कुर्मांचल सांस्कृतिक परिषद, सरस्वती विकास समिति, महिला मंच, मोहनपुर विकास समिति, उत्तराखण्ड विद्वत सभा आदि को भी सम्मानित किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुए। इसमे लोकगायिका संगीता ढोंडियाल ने अपना प्रसिद्ध गीत ढोल दमाऊ बाजी गेन , और नया गीत-मेरी प्यारी छुमा बौ प्रस्तुत किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अजय जोशी ने गीत कै गवां की होली स्य बांद और आज जाने की ज़िद ना करो प्रस्तुत किया। गिरीश ध्यानी, चंद्र प्रकाश शर्मा ने भी गीत प्रस्तुत किया।।शकुंतला इस्तवाल ने तिलै धारू बोला, गीत प्रस्तुत किया।। रजनी रॉवत नीता कुकरेती, हेम चंद सकलानी ने काव्य पाठ किया। अंत मे उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव पंडित उदय शंकर भट्ट ने किया।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।