अजय गौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंटः पैंथर्स और लायंस शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचे
पुलिस लाइंस स्टेडियम में शुक्रवार को यूपीसी टाइगर्स व पैंथर्स के बीच पहला मैच खेला गया। पैंथर्स के आक्रमक बल्लेबाज चंद्र प्रकाश पिछले मैच में चोट के चलते नहीं खेल पाए। वहीं, एक तेज गेंदबाज भी निर्धारित समय पर मैदान में नहीं पहुंच पाया। ऐसे में पैंथर्स की टीम में ज्यादा खिलाड़ी उम्रदराज थे, लेकिन अनुभव के आगे जवानी फीकी पड़ गई और पैंथर्स ने जबरदस्त जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टाइगर्स की टीम 9.4 ओवर में 63 रन पर सिमट गई। संजय नेगी ने 21 व सोहन ने 15 रन का योगदान दिया। पैंथर्स के लिए विकास गुसाईं ने पांच और नवीन ने दो विकेट झटके। जवाब में पैंथर्स ने 8.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 64 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रवीन डंडरियाल ने नाबाद 26 और संजय घिल्डियाल ने नाबाद 30 रन बनाए। विकास गुसाईं को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
फोटोः संजय घिल्डियाल
यूपीसी लायंस व जगुआर के बीच खेला गया मैच भी एकतरफा रहा। लायंस ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 185 रन बनाए। ठाकुर सिंह नेगी ने 72 व साकेत पंत ने 60 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। मनमोहन शर्मा ने 13 व नागेंद्र नेगी ने नाबाद 14 रन बनाए। जगुआर के लिए गौरव व संदीप बुडोला ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगुआर की टीम 77 रन ही बना सकी। शैलेंद्र सेमवाल ने 18 व प्रकाश भंडारी ने 27 रन बनाए। लायंस के लिए ठाकुर सिंह नेगी ने चार, साकेत पंत ने दो विकेट चटकाए। ठाकुर सिंह नेगी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते नजर आए। वहीं, महेश पांडे ने शानदार कमेंट्री की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।