अजय गौतम अंतर क्रिकेट प्रतियोगिताः फाइनल में होगी दून नाइट राइडर और दून चैंपियन के बीच भिड़ंत
उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित की जा रही अजय गौतम मेमोरियल अंतर क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में दून नाइट राइडर ने दून सिपर किंग्स को पराजित किया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में दून चैंपियन ने दून डिअर डेविल्स को हराया। फाइनल रविवार 17 दिसंबर को खेला जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन देहरादून पुलिस लाइन के मैदान में किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सेमीफाइनल के शुभारंभ के मौके पर लायंस क्लब देहरादून शिवालिक ग्रीन के संस्थापक अध्यक्ष और स्टर्लिंग के संस्थापक राजेंद्र बिष्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि अपने व्यस्तम जीवन से समय निकाल कर पत्रकार मैच खेल रहे हैं, वह उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को दर्शाता है। कहा कि समाज का एक महत्वपूर्ण अंग होने के नाते पत्रकारों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज का पहला मैच दून सुपर किंग्स व दून नाइट राइडर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दून नाइट राइडर ने दून सिपर किंग्स को हराया। दून सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी ली। वह दून नाइट राइडर ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 126 रन बनाए। दून नाइट राइडर की तरफ से किशोर रावत ने 56 रन, सचिन कुमार ने 14 व प्रवीण बहुगुणा ने 11 रन बनाए, वही दून सुपर किंग्स की तरफ से नागेंद्र नेगी 4 व हर्षमणि उनियाल ने 2 विकेट लिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वही बैटिंग का पीछा करने उतरी दून सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 116 रन ही ही बना पाई। दून सुपर किंग्स की तरफ से योगेश सेमवाल ने 34, शैलेंद्र सेमवाल ने 18 रन व सोहन पंवार ने ने 16 रन बनाए।वही दून नाइट राइडर की तरफ से कुलदीप रावत ने 3,व अनिल डोगरा व संदीप नेगी ने 1-1 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच रहे किशोर रावत रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरा मैच दून चैंपियन व दून डिअर डेविल्स के बीच खेला गया। इसमें दून चैंपियन ने दून डिअर डेविल्स को पराजित किया। दून डिअर डेविल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी ली। दून चैंपियन ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए। दून चैंपियन की तरफ से सोभन गुसाईं ने 72, व मनीष डंगवाल ने 39, अभिषेक मिश्र ने 15 रन बनाए। वही दून डिअरडेविल्स की तरफ़ से ठाकुर नेगी ने 2 विकेट, सुनील कुमार व प्रवीण नेग ने 1-11 विकेट लिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रनों का पीछा करने उतरी दून डिअरडेविल्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई। दून डिअर डेविल्स की तरफ से ठाकुर नेगी ने 25 , रवि नेगी ने 24 रन, व मनमोहनशर्मा ने 22 रन बनाए। दून चैंपियन की तरफ से मनीष डंगवाल ने 3 विकेट, संदीप बड़ोला ने 2 विकेट लिए। मैन आफ द मैच दून चैंपियन के कप्तान सोबन गुसाईं रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा, खेल संयोजक मनोज सिंह जयाड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरवान सिंह, संयुक्त मंत्री मीना नेगी, कार्यकारिणी सदस्य विनोद पुंडीर, मंगेश कुमार, भगवती प्रसाद कुकरेती आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।