पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एम्स ने सेना के साथ किया एमओयू

एम्स ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कैश लैस ईसीएचएस यानि कि भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के तहत उपलब्ध सभी तरह की इंडोर, आउटडोर सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर एमओयू किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया गया है कि इस करार से उत्तराखंड में मौजूदा 4.5 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों, वीर नारियों को एम्स में मरीजों को दी जा रही सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं मुहैय्या हो सकेंगी। एम्स में आयोजित कार्यक्रम के तहत भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कार्मिकों को संस्थान में उपलब्ध होने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की ओर से सेना की स्थानीय विंग एवं एम्स प्रशासन के मध्य एमओयू साइन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
करार पर एम्स ऋषिकेश की ओर से संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर( डॉ.) मीनू सिंह एवं भारतीय सेना की ओर से जनरल ऑफिसर आर्मी कमांडिंग सब एरिया मेजर जनरल आर. प्रेमराज ने करार पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने बताया कि समझौते के तहत पूर्व सैनिकों को उनकी रैंक के हिसाब से अस्पताल में दी जाने वाली सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं कैशलैस होंगी। इस करार से हमें भी अपने अस्पताल में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके सैनिकों की चिकित्सा सेवा का अवसर प्राप्त होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अस्पताल में संचालित आयुष्मान भारत योजना विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. मोहित धींगरा ने बताया कि उत्तराखंड में मौजूद भारतीय सेना से जुड़े सेवानिवृत्त कार्मिकों को एम्स अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ने के लिए निदेशक एम्स प्रो. मीनू सिंह की ओर से प्रोत्साहित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप दोनों संस्थानों के मध्य यह महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो पाया। उन्होंने बताया कि इस कार्य में एम्स अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्यश्री ने काफी सहयोग किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर संकायाध्यक्ष ( अकादमिक) प्रोफेसर डॉ. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्यश्री, वित्तीय सलाहकार ले. कर्नल सिद्धार्थ, आयुष्मान भारत योजना विभाग के नोडल ऑफिसर डॉ. मोहित धींगरा, पीपीएस विनीत कुमार, जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह, विधि अधिकारी प्रदीप चंद्र पांडेय के अलावा भारतीय सैन्य अधिकारीगण कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून ब्रिगेडियर परीक्षित, कमांडेंट मिलिट्री हॉस्पिटल रूड़की ब्रिगेडियर पी. तिवारी, डायरेक्टर रीजनल सेंटर ईसीएचएस देहरादून कर्नल जितेंद्र कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।