एम्स के एक्सपर्ट ने आयोजित किया वर्कप्लेस वेलनेस कार्यक्रम, स्वस्थ रहने के लिए सुझाए ये तरीके
एम्स ऋषिकेश के आउटरीच सेल के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के सहयोग से ऋषिकेश शहर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘वर्कप्लेस वेलनेस’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को स्वस्थ रहने के आसान तरीके सुझाए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में आउटरीच सेल के नोडल अधिकारी एवं वेलनेस एक्सपर्ट डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया गया कि आयोजित कार्यक्रम की थीम- स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मन की यात्रा है। यह आयोजन युवाओं, कम्युनिटी मेम्बर एवं विभिन्न संस्थानों के कर्मचारियों के लिए आयोजित किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मन तक के बारे में जनसामान्य को जागरुकता करना है। साथ ही इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने की विधि व तौरतरीकों से रूबरू कराना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डॉ. संतोष कुमार के अनुसार आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में प्रत्येक व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु उसका दूषित मन एवं खान-पान है। इसके कारण मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा के साथ ही मानसिक रोग जैसी बीमारियां मानव पर हावी होती जा रही हैं। वेलनेस एक्सपर्ट द्वारा बताया गया कि बीमारी के बढ़ने व किसी भी व्यक्ति के बीमारी से ग्रसित होने से पहले ही बचाव के तौर तरीकों को अपनाना ही वेलनेस है। साथ ही बताया गया कि अपनी दिनचर्या, खान पान, रहन सहन में थोड़े से परिवर्तन करने से ही हम बड़ी से बड़ी बीमारियों से बच सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा एम्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम की सराहना की गई। संगठन ने सभी लोगों से विशेषज्ञ द्वारा बताए गए तथ्यों को अपने जीवन में लागू करने की अपील की। संगठन के आग्रह पर इसी तरह का हेल्थ वेलनेस कार्यक्रम जून 2023 से प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार में आयोजित किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में ऋषिकेश शहर के 50 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने प्रतिभाग किया। आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के सभी पदाधिकारी एवं एम्स आउटरीच के सभी सदस्य मौजूद थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वस्थ रहने के लिए बताए ये तरीके
– प्रतिदिन २ से ३ फलों (350-400 ग्राम)का सेवन
– खाने के ऊपर नमक का प्रयोग नहीं करें।
– पानी का अत्यधिक सेवन करें।
– मीठे का सेवन कम करें।
– प्रतिदिन सूक्ष्म व्यायाम, योगाभ्यास अवश्य करें।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।