रणवीर कपूर की शादी के बाद उनकी एक और शादी की फोटो हो रही वायरल, दुल्हन आलिया नहीं-तो कौन है

सोशल मीडिया में जो फोटो जारी की गई है, वो कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने जारी की। दुल्हन के लिबास कोई और नहीं, बल्कि कभी कपिल शर्मा के शो में नजर आने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ही हैं। सुनील ग्रोवर ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि- हम 3 फोटो रिलीज कर रहे हैं। फोटो में साफ दिख रहा है कि सुनील लाल जोड़े में दुल्हन बने हैं। एक फोटो में रणबीर ने उनके कंधे पर हाथ रखा है और उन्हें देख रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में वह घुंघट उठाए हुए हैं, जबकि तीसरी फोटो में वह सुनील रणवीर के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि रणबीर आलिया ने 4 साल के लंबे रिलेशन के बाद शादी कर ली है। दोनों की शादी से फैंस में काफी खुशी देखी जा रही है और सभी अपने अपने अंदाज में उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल को शादी की। यह समारोह रणबीर कपूर के घर में हुआ। शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। इंस्टाग्राम पर इसे ऑफिशियल करते हुए आलिया ने शेयर किया कि आज, अपने परिवार और दोस्तों से घिरे हुए, घर पर … हमारे पसंदीदा स्थान पर – जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं – हमने शादी कर ली। हमारे पीछे पहले से ही बहुत कुछ है, हम एक साथ और अधिक यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते … यादें जो प्यार, हंसी, कंफर्ट, साइलेंस, मूवी नाइट्स, बेवकूफाना झगड़े, वाइन और खुशी से भरी हैं। हमारे जीवन में इस बहुत ही महत्वपूर्ण समय में सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। इसने इस पल को और खास बना दिया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।