कंगना के बड़बोलेपन से बीजेपी असहज, पार्टी ने दी नसीहत, दी सफाई- उनका बयान पार्टी का नहीं
अमेठी लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हार के बाद बीजेपी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी के विवादास्पद बयान तो कम हुए, लेकिन उसकी भरपाई करने के पूरे प्रयास में नई नवेली सांसद कंगना रनौत जुट गईं। आए दिन उनके विवादास्पद बयान सामने आने लगे हैं। फिलहाल सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन हरियाणा राज्य में चुनाव से ऐन पहले कंगाना ने ऐसा बयान दे डाला, जिसने बीजेपी को असहज कर दिया। एक तरह से कहें तो कंगना ने बीजेपी के चुनावी नैया पार लगाने के प्रयास में बड़ी बाधा पैदा कर दी। ऐसे में अब बीजेपी को कंगना को नसीहत देने की जरूरत पड़ गई है। वैसे विवादित बयानों पर बीजेपी मौन रहती है, लेकिन कंगना के बयान की टाइमिंग गलत हो गई। हरियाणा में किसानों की संख्या ज्यादा है और वहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में बीजेपी का असहज होना लाजमी है। फिलहाल कंगना ने बीजेपी को हरियाणा में जितना नुकसान करना था वो कर गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कंगना रनौत का बयान
कंगना रनौत का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कंगना ने कहा था कि जो किसान आंदोलन हुआ वहां लाशे लटक रही थी, वहां रेप हो रहे थे। किसान बिल को वापस ले लिया गया जिससे देश चौंक गया। ये बहुत लंबी प्लानिंग थी जैसे बांग्लादेश में हुआ। चीन और अमेरिका इस तरह की विदेश शक्तियां यहां काम कर रही हैं। कंगना ने कहा था कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो जो बांग्लादेश में हुआ वो यहां होते देऱ नहीं लगती। सभी ने देखा कि किसान आंदोलन के दौरान क्या हुआ था। प्रदर्शन की आड़ में हिंसा फैलाई गई। वहां बलात्कार हो रहे थे। लोगों को मारकर लटकाया जा रहा था। इस स्थिति में भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति हो सकती थी। केंद्र सरकार ने जब कृषि कानूनों को वापस लिया तो सभी प्रदर्शनकारी चौंक गए। इस आंदोलन के पीछे एक लंबी प्लानिंग थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हाल ही में दिए गए किसान आंदोलन पर मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत के बयान पर बीजेपी ने असहमति जताई है। बीजेपी ने एक बयान जारी करते हुए कंगना को नसीहत दी कि भविष्य में वो इस तरह का कोई बयान न दें। कंगना रनौत ने हाल ही में कहा था कि किसान आंदोलन में रेप जैसी घटनाएं हो रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान हिंसा हो रही थी। इस बयान के बाद से कंगना रनौत निशाने पर हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सांसद कंगना रनौत को बीजेपी नेतृत्व ने अनर्गल बयानबाजी से बचने के निर्देश दिए हैं। पार्टी ने कहा कि कंगना को हर मुद्दे पर बयान देने से बचना चाहिए। बीजेपी की ओर से कहा गया कि कंगना रनौत पार्टी की ओर से बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं। उनका बयान पार्टी का बयान नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी केंद्रीय मीडिया विभाग ने सोमवार 26 अगस्त को एक प्रेस रिलीज जारी की। इसमें कहा गया, “भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष में दिया बयान पार्टी का मत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी भी कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रेस नोट में कहा गया कि पार्टी की ओर से, पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत की न तो अनुमति है और न ही में बयान देने के लिए अधिकृत हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी कंगना रनौत को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास तथा सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्पित संकलित है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस ने की माफी की मांग
कांग्रेस ने कंगना रनौत के बयान को लेकर माफी की मांग की थी। वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसी सांसद को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। उन्हें अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए। मालूम हो कि कंगना का बयान बीजेपी को असहज करने वाला इसलिए भी है कि क्योंकि हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां की सर्वे रिपोर्टों में बीजेपी काफी पीछे नजर आ रही है। ऐसे में कंगना ने किसानों को भड़काकर बीजेपी को ही नुकसान पहुंचाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी की निंदा
इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा कि भाजपा सांसद का देश के अन्न दाताओं के लिए विचार देखिए। कितना ज़्यादा घृणा है इनके मन में, अगर कोई इनके मन के हिसाब से ना बोले, ना खाये, ना पहने, ना सोचे और ना कार्य करे। इन्हें देशवासी के रूप में रोबोट चाहिए जिनके पास ख़ुद का दिमाग़ नहीं हो और अगर हो तो, इनके जैसे घृणा से भरा हो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये भी दिया था विवादित बयान
इससे पहले कंगना ने कहा था कि पिछले कुछ वर्षों से देखने को मिल रहा है कि भारत में भी इस्लामिक शक्तियां सक्रिय हो रही हैं। हमें पूरी कोशिश करनी है कि भारत में कभी-भी ऐसी शक्तियां सिर ना उठा सके। कंगना ने कहा था कि हमें भारत में सनातन को मजबूत करना होगा और सभी लोगों को इसके लिए जागरूक भी करना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल गांधी पर भी दिया था विवादास्पद बयान
कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर भी विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी हमेशा नशे में रहते हैं, उनका ड्रग्स टेस्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा संविधान को ठेस पहुंचाते हैं। कंगना रनौत ने कहा कि राहुल गांधी जिस हालत में संसद में पहुंचते हैं और जिस तरह के तर्क रखते हैं, उन्हें देखकर लगता है कि वे हमेशा नशे में रहते हैं। कंगना रनौत राहुल गांधी पर पहले भी हमला बोल चुकी हैं। कंगना ने 1 जुलाई को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया था। उन्होंने सुझाव दिया कि कांग्रेस नेता को तुरंत कुछ थेरेपी लेनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
की गई थी खूब ट्रोल
राहुल गांधी पर दिए गए बयान के बाद लोगों ने कंगना को खूब ट्रोल किया था। उनकी उस वीडियो को वायरल किया गया, जिसमें वह कहती नजर आ रही थी कि छोटी उम्र में मैं घर से भाग गई थी। मैने ड्रग्स भी लिए थे। वीडियो के साथ लोगों ने कहा कि वह जैसी थी, वैसे ही उन्हें दूसरे नजर आते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बांग्लादेश के साथ भारत के रिश्ते पर भी दिया बयान
कंगना रनौत ने बांग्लादेश और भारत के रिश्तों पर भी विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भय के माहौल में जीने को बाध्य हैं। वहां ईसाई और हिंदुओं को लगातार धमकाया जा रहा है. पहले भारत का बांग्लादेश के साथ मधुर संबंध था, लेकिन अब इस राजनीतिक संग्राम के बाद हमारे रिश्ते बांग्लादेश के साथ भी जटिल हो चुके हैं। वहां आने वाले दिनों में इस्लामिक शक्तियां और ज्यादा उग्र होंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ओलंपिक उद्घाटन समारोह पर भी कटाक्ष
कंगना रनौत ने बीते शनिवार 27 जुलाई को पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में किए गए प्रदर्शन की भी तीखी आलोचना की थी। उन्होंने समारोह में एक प्रदर्शन को बहुत ज्यादा कामुक बताया। कंगना ने कहा था कि अश्लीलता का प्रदर्शन ओलंपिक खेलों का वामपंथियों द्वारा हाईजैक किए जाने का नतीजा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुहर्रम पर कमेंट्स से मुसीबत
कंगना रनौत ने एक दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर मुहर्रम के मातम का एक वीडियो रिपोस्ट किया था। इसे रिपोस्ट करते हुए कंगना ने लिखा था- यह अजीब और डरावना है, लेकिन जिंदा रहने के लिए क्या हिंदुओं को भी इस तरह की ट्रेनिंग लेनी चाहिए। इस पर कंगना रनौत सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हुई थीं। यूजर्स ने कंगना पर कड़े और तीखे कमेंट्स किए थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।