पनामा देश से गंगोत्री धाम पहुंचकर हिंदू रीति रिवाज से विदेशी जोड़े ने रचाई शादी, भारतीय संस्कृति से है लगाव

इस दौरान गंगोत्री धाम आए तीर्थ यात्रियों ने भी विदेशी जोड़े के सात फेरे और विवाह की अन्य रस्मों को देखा। विदेशी नव विवाहित दंपती ने बताया कि उनकी हिंदू धर्म में गहरी आस्था है। सोमवार को विदेशी जोड़ा अपने साथ विवाह के रीति रिवाज व रस्मों से जुड़ा सामान लेकर गंगोत्री धाम में पहुंच गया था। मंगलवार को इस जोड़े में दूल्हा जोंस गोंजालेन और दुल्हन फिलिजाबेथ का विवाह हिंदू रस्मों के अनुरूप कराया गया।
गंगोत्री धाम स्थित भगीरथ शिला पर तीर्थ पुरोहित आचार्य विपिन सेमवाल व गंगा पुरोहित सभा के अध्यक्ष पवन सेमवाल ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ विवाह को संपन्न करवाया। गंगोत्री में विदेशी जोड़े का विवाह देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। विदेशी जोड़े के गाइड शिवम शिव हरि ने बताया कि जोंस गोंजालेन शिप में कैप्टन है। फिलिजाबेथ पनामा में गणेश हालेस्टिक सेंटर चलाती हैं। इसमें योग ध्यान का आयोजन होता है।
फिलिजाबेथ पिछले 11 वर्षों से भारत आ रही हैं। कई धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर चुकी हैं। इस जोड़े ने कहा कि हम भारतीय सभ्यता से काफी प्रभावित है। भारतीय संस्कृति से काफी लगाव है। भारतीय संस्कृति परंपरा के साथ यहां के निवासी, खाना-पान व रहन-सहन बेहद ही अच्छा लगता है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।