पीएम मोदी के डैमेज कंट्रोल के बाद योगी और केजरीवाल में छिड़ी वार, सुनो केजरीवाल, सुनो योगी
पीएम मोदी ये भूल गए कि जब पहला लॉकडाउन लगा तो तब एक दो दिन में ही ट्रेन भी बंद कर दी गई थी। ऐसे में लोग सड़कों पर उतरकर ही कई सौ किलोमीटर का सफर तय करने लगे थे। ऐसे में रेल के टिकट देने की बात हास्यस्पद बयान है। वहीं, सिर्फ महाराष्ट्र से ही लोगों ने पलायन नहीं किया। अफरातफरी तो देश से सभी राज्यों में मची। इसमें बीजेपी शासित गुजरात सहित अन्य राज्य भी थे। वहीं, पीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि जहां रहो वहीं रहो, जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कभी लॉकडाउन की सिफारिश नहीं की थी। सिर्फ कोरोना के शारीरिक दूरी, मास्क के उपयोग के साथ ही टेस्टिंग और ज्यादा से ज्यादा ट्रेसिंग पर जोर दिया था। अब पीएम के भाषण के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ट्विटर में भिड़ गए।
केजरीवाल ने पीएम के बयान को बताया झूठ
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के बयान को लेकर हमला किया और झूठ बताया। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री जी का ये बयान सरासर झूठ है। देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना काल की पीड़ा को सहा, जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्री उनके प्रति संवेदनशील होंगे। लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता।
प्रधानमंत्री जी का ये बयान सरासर झूठ है। देश उम्मीद करता है कि जिन लोगों ने कोरोना काल की पीड़ा को सहा, जिन लोगों ने अपनों को खोया, प्रधानमंत्री जी उनके प्रति संवेदनशील होंगे। लोगों की पीड़ा पर राजनीति करना प्रधानमंत्री जी को शोभा नहीं देता। pic.twitter.com/Dd4NsRNGCY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2022
योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल पर साधा निशाना
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर ट्विट किया कि- सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया। छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया। आपको मानवताद्रोही कहें या…
सुनो योगी,
आप तो रहने ही दो। जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे। आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा। https://t.co/qxcs2w60lG
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 7, 2022
अरविंद केजरीवाल ने दिया करारा जवाब
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विट को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने योगी की ट्विट पर ही लिखा कि-आप तो रहने ही दो। जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे। आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।