लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद बोले राहुल गांधी-मैं हर कीमत चुकाने को तैयार, लड़ रहा हूं भारत की आवाज के लिए
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज संसद सदस्यता रद्द होने पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि-मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं। गुजरात के सूरत की अदालत में मानहानि के मामले में राहुल गांधी को कल दो साल की सजा सुनाई गई। इसके बाद आज कानून के अनुसार उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं।
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 24, 2023
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सन 2019 के मानहानि मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद शुक्रवार को उनकी संसद की निचले सदन की सदस्यता समाप्त कर दी गई। लोकसभा सचिवालय ने उनके निर्वाचन क्षेत्र केरल के वायनाड को खाली घोषित कर दिया है। चुनाव आयोग अब इस सीट पर उप चुनाव की घोषणा कर सकता है। राहुल गांधी को दिल्ली में अपना सरकारी बंगला खाली करने के लिए एक महीने का समय मिलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस ने इस कदम के पीछे साजिश का आरोप लगाया। कांग्रेस ने दावा किया है कि राहुल गांधी को चुप कराया जा रहा है, क्योंकि वह सरकार से कठिन सवाल पूछ रहे हैं। बीजेपी ने इस कदम को ‘वैध’ कहा। उसने कहा कि एक स्वतंत्र अदालत ने उनकी टिप्पणी पर फैसला दिया। बीजेपी ने दावा किया कि उन्होंने पूरे अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) समुदाय का अपमान किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये है प्रकरण
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2019 में दर्ज ‘मोदी सरनेम’ वाले आपराधिक मानहानि के मामले में गुजरात के सूरत की जिला कोर्ट ने कल 23 मार्च को दोषी करार दे दिया है। साथ ही उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई और हाथों हाथ बेल भी दे दी गई है। साथ ही उन्हें कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ 30 दिन की अपील का समय दिया गया है। राहुल गांधी ने कोर्ट में साफ कहा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा। यह मामला राहुल गांधी की ओर से दिए गए ‘मोदी उपनाम’ संबंधी टिप्पणी से जुड़ा है। राहुल के खिलाफ यह मामला उनकी उस टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था-क्यों सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही होता है? इस मामले में जब फैसला सुनाया गया, तब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सूरत जिला न्यायालय में मौजूद रहे। इससे पहले उन्होंने कहा था कि कोई उन्हें जो सजा देगी, वो उन्हें मंजूर होगी। उन्हें ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए 30 दिन की मोहलत देते हुए उनकी सजा को निलंबित किया था। अब लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता को रद्द कर दिया है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।