हरिद्वार में गंगा पूजन के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने शुरू किया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान
हरिद्वार में गंगा पूजन के बाद उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा ने हाथ से जोड़ो हाथ अभियान, की शुरुआत की। गौरतलब है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 26 जनवरी से लेकर 26 मार्च तक चलने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ एक दिन पहले देहारादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय में ध्वजारोहण से किया गया था। इसके तहत प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं के सभी गांवों व वार्डों में इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों तक पहुंचेंगे। इस दौरान लोगों तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़के की चिट्ठी व राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर की चार्जशीट पहुंचाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर सुबह कांग्रेस नेताओं ने पूजा अर्चना की। इसके बाद यहां से अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि हम प्रदेशवासियों से वादा करते हैं कि ये यात्रा आपसी सौहार्द, भाईचारे को बढ़ाने के साथ-साथ ज्वलंत मुद्दों को उठाएगी। आप साथ बनाए रखिए। हम हौसले जारी रखेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गंगा आरती में पूर्व मंत्री नवप्रभात, पूर्व विधायक शूरवीर सिंह सजवाण, हरिद्वार जिला अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, राजीव चौधरी, मानवेंद्र सिंह, पुष्पा जोशी, सेवादल से सुंदरी, चौधरी बलजीत सिंह, चौधरी करतार सिंह, डॉ प्रदीप शर्मा सुंदर सिंह मनवाल, अरविंद कुमार शर्मा, दर्शन लाल सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



