चार दिन टार्चर के बाद दिल्ली एनसीआर में छाए बादल, तपती गर्मी से राहत, उत्तराखंड के पहाड़ों में आज से बारिश का दौर
चार दिन तक के टार्चर के बाद दिल्ली एनसीआर में सोमवार की सुबह कुछ राहत देने वाली रही। आसमान में बादल छाए हुए हैं। तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। साथ ही तपती गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली।

दिल्ली एनसीआर का मौसम
आज दिल्ली-एनसीआर में सुबह से मौसम में तब्दीली देखने को मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए हुए हैं। इस वजह से मौसम सुहावना हो गया है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों के लोग पिछले चार दिन से भीषण गर्मी और लू का सामना कर रहे थे। ऐसे में मौसम में आई तब्दीली ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी है। रविवार को तेज धूप, भीषण गर्मी और लू के बीच देश की राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था। मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। वहीं धूल भरी तेज आंधी चलने की संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बुधवार व बृहस्पतिवार को आसमान तो साफ रहेगा, लेकिन तेज धूप व लू राजधानीवासियों को फिर परेशान करेगी। वहीं शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी है. अलग-अलग जगह लू चलेगी।
उत्तराखंड का मौसम
पिछले तीन दिन से पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश नहीं होने के चलते उत्तराखंड में भी पारे में उछाल दर्ज की गई। रविवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान 39.6 और 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हरिद्वार पंतनगर में भी इसके आसपास ही तापमान रहा। अब आज शाम तक पर्वतीय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है। इससे हल्की बारिश की संभावना है। संभावना है कि आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 17 मई से 20 मई तक राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में अनेक स्थानों पर और शेष जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। राज्य के मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा।
तीन दिन का यलो अलर्ट
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने तीन दिन पर्वतीय क्षेत्र के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं गर्जन के साथ ही आकाशीय बिजली चमकेगी। आज 16 मई से लेकर 18 मई तक इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी। बिजली गिरने की संभावनाओं और तेज आंधी से नुकसान की आशंका को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।