Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 15, 2025

आखिर गब्बर ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलु क्रिकेट से लिया सन्यास, देखें खिलाड़ी का भावुक वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे गब्बर के नाम से जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी ने भी आखिरकार अंतरराष्ट्रीय और घरेलु क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक्स पर वीडियो डालकर सन्यास की घोषणा की। 38 वर्षीय बल्लेबाज ने साझा किए वीडियो में अपने साथियों का गुणगान किया। साथ ही बीसीसीआई और डीसीसीए का धन्यवाद अदा किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

शिखर धवन को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है-नमस्कार सभी को। आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादे ही नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से सिर्फ एक ही मंजिल थी। इंडिया के लिए खेलना। वह हुआ भी। इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। इसमें सबसे पहले मेरा परिवार आता है। मैं अपने बचपन के कोच तारक सिन्हा जी और मदन शर्मा जी का भी शुक्रगुजार हूं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

क्रिकेट जगत में ‘गब्बर’ नाम से मशहूर भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने अपने साथियों का भी गुणगान किया है। उनका कहना है मैच के दौरान उनका मुझे पूरा साथ और प्यार मिला। इसी के साथ ही धवन ने अपने रिटायरमेंट का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा- मैं अपने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करता हूं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देखें वीडियो

संन्यास के दौरान धवन काफी शुकून में नजर आए। उन्होंने कहा कि अब जब मै संन्यास का ऐलान कर रहा हूं तो मेरे दिल में एक अजीब सी शुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला। इस दौरान उन्होंने बीसीसीआई और डीसीसीए को भी शुक्रिया कहा। साथ ही साथ उन्होंने अपने फैंस को भी प्यारा से मैसेज दिया। दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि इतना सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

क्रिकेट के तीनों फार्मट में कामयाब रहे धवन
बता दें शिखर धवन भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शिरकत करने में कामयाब रहे। उन्होंने देश के लिए अपना सबसे पहला इंटरनेशनल मुकाबला 20 अगस्त 2010 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेला था। यहां वह पारी का आगाज करते हुए बिना खाता खोले मैके की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हालांकि, इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। वह टीम के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। इस बीच उनके बल्ले से 58 टेस्ट पारियों में 40.61 की औसत से 2315, वनडे की 164 पारियों में 44.11 की औसत से 6793 और टी20 की 66 पारियों में 27.92 की औसत से 1759 रन निकले। इंटरनेशनल क्रिकेट में धवन के नाम 24 शतक और 55 अर्धशतक दर्ज है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page