ग्राफिक एरा में एएफडीपी 2 जुलाई से, कई नामी वैज्ञानिक देंगे सेंसर टेक्नोलाजी के बढ़ते उपयोग की जानकारी
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी में 2 जुलाई से एआइसीटीइ का पांच दिवसीय अटल एकेडमी फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा।
देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी में 2 जुलाई से एआइसीटीइ का पांच दिवसीय अटल एकेडमी फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा। सेंसर फैब्रीकेशन एंड्स इट्स एप्लिकेशन इन आइओटी विषय पर आयोजित इस एफडीपी का आयोजनडीपार्टमेंट आफ इलेक्ट्रिोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ऑनलाइन माध्यम से कर रहा है।
एआइसीटीइ ट्रेनिंग एंड लर्निंग (अटल) एकेडमी के सौजन्य से आयोजित इस पांच दिवसीय एफडीपी का उद्घाटन ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी के प्रो. वाइस चांसलर एचएन नागाराजा करेंगे। एफडीपी में प्रतिभागियों को इंटरनेट ऑफ थींग्स के उपयोग से सेंसर टेक्नोलाजी के इन्डस्ट्रियल उपयोग के बारे में बताया जायेगा।
कार्यक्रम में मेडिसन, हेल्थ, एग्रीकल्चर, सिविल इंजीनियरिंग और डिफेंस जैसे क्षेत्रों में सेंसर टेक्नोलाजी के बढ़ते उपयोग की भी जानकारी दी जायेगी। इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में देश के कई नामी संस्थानों से 200 से ज्यादा शिक्षाविद् हिस्सा ले रहे हैं।
एफडीपी के संयोजक एवं डिपार्टमेंट आफ इलैक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो. इरफान-उल-हसन ने बताया कि एफडीपी में डीआरडीओ के डायरेक्टर ग्रेड सांइसटिस्ट प्रो. वीके जैन, नेशनल फिजिक्स लैब (एनपीएल) के प्रो. बीडी मलहोत्रा और डा. आर भाटिया, सीएचएआरवाईए, सीआइएसआर, सीइइआरआइ, पिलानी के डा. अवनीश भादोरिया सहित कई बड़े वैज्ञानिक के वर्चुअल सेशन्स आयोजित किए जाएंगे।




