अधेड़ से अधिवक्ता ने किया कुकर्म, पिटाई से हुई मौत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हरिद्वार जिले में रोशनाबाद कचहरी के एक अधिवक्ता पर अधेड़ के साथ कुकर्म करने और पिटाई करने के आरोप हैं। पिटाई के बाद पीड़ित की मौत हो गई थी।

पुलिस के मुताबिक आन्नेकी-हेतमपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति रोशनाबाद कचहरी की पार्किंग में काम करता था। वाहनों को पार्किंग में सही तरीके से लगवाने के लिए वह अक्सर कचहरी के गेट नंबर एक पर मौजूद रहता था। आरोप है कि कुछ दिन पहले अधिवक्ता सेवाराम आजाद उसे कचहरी गेट से बुलाकर चैंबर में ले गया। जहां बंधक बनाकर उसके साथ कुकर्म किया और बेरहमी से पीटा।
आरोप है कि इससे पीड़ित की तबीयत बिगड़ती चली गई। तब उसने अपने भाई को फोन पर पूरी घटना की जानकारी दी। स्वजन चार दिन पहले उसे जिला अस्पताल ले गए। खून बहने के कारण हालत बिगड़ती देख डाक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।
इस मामले में पीड़ित के भाई ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि बंधक बनाकर कुकर्म व बेरहमी से पिटाई के कारण उसके भाई की मौत हुई है। घटना के पीछे पैसों का विवाद भी बताया जा रहा है। कुछ व्यक्तियों ने पुलिस को बताया कि कर्ज न चुकाने पर अधिवक्ता ने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है।