आदित्य ठाकरे का खुलासा, सीएम बनने से पहले मातोश्री आकर रोए थे शिंदे, गिरफ्तारी का था डर
शिवसेना में फूट पड़ी और एकनाथ शिंदे विधायकों को लेकर बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाने में कामयाब रहे। खुद सीएम बने और उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शिंदे की शिव सेना में असली और नकली की लड़ाई भी वर्तमान में चल रही है। हालांकि शिव सेना का नाम और चुनाव चिह्न तीर कमान पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से छीनकर निर्वाचन आयोग ने शिंदे गुट को दे दिया। अब शिवसेना में फूट और एकनाथ शिंदे की बगावत को लेकर आदित्य ठाकरे ने एक बड़ा खुलासा किया है। आदित्य ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे मातोश्री पर आकर रोए थे। उन्होंने ये भी कहा कि शिंदे ने कहा था कि बीजेपी के साथ नहीं जाते तो मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह पहली बार है जब आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर व्यक्तिगत रूप से हमला किया है। हैदराबाद के अपने एक दिवसीय दौरे में गीतम विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना में फूट होने से पहले एकनाथ शिंदे मातोश्री (ठाकरे परिवार का निजी निवास) आए थे। ठाकरे ने आगे कहा कि शिंदे वहां आकर खूब रोए और उनके चेहरे पर बीजेपी को लेकर दहशत थी। आदित्य ठाकरे ने कहा कि ये 40 लोग अपनी सीट के लिए, पैसों के लिए गए। वर्तमान मुख्यमंत्री तब मेरे घर आकर रोए थे। इसकी वजह यह थी कि उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसी अरेस्ट करने वाली थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आदित्य ने कहा कि- वे रोते हुए कहने लगे कि बीजेपी के साथ चलें, वरना वे हमें जेल में डालेंगे। वे यह कह रहे थे कि अगर मैं बीजेपी के साथ नहीं गया तो मैं जेल चला जाऊंगा। आदित्य ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे के चेहरे पर दहशत थी। वे मातोश्री में बैठ कर रो रहे थे। यानी एकनाथ शिंदे ने जेल के डर से बगावत की।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




