स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रेक्टिस से बाहर कर ट्रेक में कुत्ता घूमाने वाले आइएएस दंपती पर कार्रवाई, पति को लद्दाख और पत्नी को अरुणाचल भेजा
दिल्ली में एक स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले आइएएस दंपती पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। आइएएस संजीव खिरवार का लद्दाख ट्रांसफर कर दिया गया है। उनकी पत्नी आइएएस रिंकू दुग्गा का तबादला अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया है।
इधर पूरे घटनाक्रम पर आईएएस संजीव खिरवार ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि मेरी वजह से प्रैक्टिस रुकने की बात निराधार है। मैं कभी-कभार ही कुत्ते के साथ ट्रैक पर जाता हूं। जब खिलाड़ी नहीं होते, तभी जाता हूं। कभी किसी खिलाड़ी को स्टेडियम से बाहर जाने को नहीं कहा। कुत्ते को भी तभी ट्रैक पर छोड़ता हूं, जब वहां कोई नहीं होता। अगर ये आपत्तिजनक है तो इसे बंद कर देता हूं।
इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में सभी सरकारी खेल केंद्रों को रात 10 बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी.यह निर्देश मीडिया में आईएएस अधिकारी वाली खबर आने के बाद सामने आयी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।