नफरत फैलाने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन, नुपुर शर्मा, पत्रकार सबा नक़वी सहित कई के खिलाफ केस दर्ज
दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने, गलत जानकारी फैलाने के आरोप में बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा, पत्रकार सबा नकवी, नवीन जिंदल समेत कई दूसरे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो कथित रूप से नफरत के संदेश फैला रहे हैं और विभिन्न समूहों को उकसा रहे हैं। ये लोग ऐसी स्थिति पैदा कर रहे हैं, जिससे की माहौल खराब होगा। स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) इकाई द्वारा दर्ज मामले में नामित लोगों में बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा, दिल्ली भाजपा की मीडिया इकाई के निष्कासित प्रमुख नवीन कुमार जिंदल, पीस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शादाब चौहान, पत्रकार सबा नकवी, हिंदू महासभा की पदाधिकारी पूजा शकुन पांडे, राजस्थान के मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, अनिल कुमार मीणा और गुलजार अंसारी शामिल हैं। इनके साथ ही दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ इकाई ने बुधवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को नामजद करते हुए कथित तौर पर भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में स्वामी यति नरसिंहानंद का नाम भी दर्ज किया गया है।
पुलिस का आरोप है कि अलग-अलग धर्मों के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई है. साथ ही गलत तरीके से माहौल खराब करने और सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाले गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है। पुलिस ने कहा कि निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ भी इसी तरह की धाराओं के तहत दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ) केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि एफआईआर कई धर्मों के लोगों के खिलाफ है।
वहीं इस मामले में पत्रकार सबा नकवी के आधिकारिक बयान का इंतजार है, हालांकि उन्होंने अपने आखिरी ट्वीट (7 जून को) में लिखा था कि वे थोड़ी समय के लिए सोशल मीडिया से दूर हो रही हैं। बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेताओं नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा की गई टिप्पणी पर विवाद अब भी जारी है। कई देशों ने विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भारत के खिलाफ आधिकारिक विरोध दर्ज कराया है। वहीं भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया गया, जबकि पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया गया है।
इस बीच, भाजपा ने अब अपने पार्टी प्रवक्ताओं के लिए कई निर्देश जारी किए हैं। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी प्रवक्ताओं को सलाह दी गई है कि अब केवल आधिकारिक प्रवक्ता और पैनलिस्ट ही टीवी चैनलों की डिबेट में जाएंगे। इन्हें पार्टी का मीडिया सेल असाइन करेगा। किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं बोलना है। धर्म के पूजनीयों और प्रतीकों के बारे में भी नहीं बोलना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।