एबीवीपी और छात्र संघ पदाधिकारियों ने डिग्री कॉलेज कोटद्वार भावर की समस्याओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को भेजा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्रसंघ पदाधिकारियों ने पौड़ी जिले में स्थित राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर की समस्याओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा। इसके साथ ही कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए छात्र कोटद्वार थाने के एसएचओ से भी मिले। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
छात्रों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी के पीआरओ मणिराम को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के निराकरण की मांग की। इनमें महत्वपूर्ण मांगों में महाविद्यालय में मंच बनवाने, सीसीटीवी लगवाने के साथ ही महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परिवर्तन करने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके बाद छात्रों ने कोटद्वार थाने पहुंचकर एचएचओ को भी ज्ञापन दिया। इसमें महाविद्यालय में एक लेडी कॉन्स्टेबल की तैनाती करने की मांग की गई। ताकि महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को हर प्रकार से सुरक्षा का माहौल दिया जा सके। एसएचओ ने आश्वासन दिया की जल्द ही महाविद्यालय में लेडी कॉन्स्टेबल की तैनाती की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ज्ञापन प्रेषित करने में छात्र संघ अध्यक्ष अंशिका केष्टवाल, पुरातन छात्र परिषद अध्यक्ष सागर कंडवाल, जिला सह संयोजक अजय रावत, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मंजीत थपलियाल, सह छात्र प्रमुख शालिनी, छात्र संघ सह सचिव प्रज्वल गैरोला, सचिव आयुष रावत उपाध्यक्ष सौरव आदि शामिल रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।