अभिनव कुमार बने उत्तराखंड आइपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष, केवल खुराना महासचिव, दो महिला पुलिस कर्मी केंद्र से सम्मानित
उत्तराखंड आइपीएस एसोसिएशन की बैठक में पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र अभिनव कुमार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुनाव गया। साथ ही पुलिस उप महानिरीक्षक यातायात केवल खुराना सचिव चुने गए। उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार अध्यक्ष पद का दायित्व देख रहे थे। उनके हाल ही में डीजीपी बनने से ये पद खाली हो गया था।
फोटोः केवल खुराना
दो महिला पुलिस कार्मिक केंद्रीय गृह मंत्रालय से सम्मानित
अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS)एवं अंतर-संचालन आपराधिक न्याय प्रणाली (ICJS) में बेहतर कार्य करने के लिए उत्तराखंड पुलिस की दो महिला कार्मिकों को गृह मंत्रालय से सम्मानित किया गया।
फोटोः रचना श्रीवास्तव
इनमें पुलिस मुख्यालय में तैनात निरीक्षक रचना श्रीवास्तव और जनपद रूद्रप्रयाग में तैनात महिला आरक्षी अनीता शामिल हैं। दोनों को वर्चुवल कांफ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय गृह सचिवि अजय भल्ला ने सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से CCTNS एवं ICJS में विशेष कार्य करने के लिए पूरे देश से कुल 34 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है।
फोटोः अनीता
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।